पूर्वांचल से आरक्षण बढ़ाओ अभियान को देंगे धार

  • जातिगत विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बोले- महासम्मेलन के जरिए दिखाएंगे ताकत
    गाजीपुर में लगेगा नेताओं का जमावड़ा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कांग्रेस पूर्वांचल में अपनी ताकत झोंक कर लोकसभा चुनाव में भाजपा को घेरने की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश नेतृत्व ने पूरे पूर्वांचल में महासम्मेलन करने की योजना बनाई है। इसी के तहत वह घर-घर जाकर कांग्रेस का प्रचार करेगी।
जातिगत विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि इस महासम्मेलन के जरिए पूर्वांचल में जातिगत जनगणना और आरक्षण के मुद्दे को धार दिया जाएगा। लोगों को यह बताया जाएगा कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस ही अपना रुख साफ की है। अन्य पार्टिंया गोलमोल बयानबाजी करके सिर्फ भाजपा को फायदा पहुंचाने का काम कर रही हैं। ज्ञात हो कि कांग्रेस की ओर से पश्चिम में जहां यूपी जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है वहीं पूर्वांचल में महासम्मेलन के जरिए गोलबंदी हो रही है। इसके तहत 26 को गाजीपुर में होने वाले पिछड़ा वर्ग के महासम्मेलन में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के दिग्गज जुटेंगे। इस सम्मेलन के जरिए जातिगत जनगणना कराओ, आरक्षण बढ़ाओ अभियान अभियान को धार दिया जाएगा। कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में अलग- अलग कार्यक्रमों के जरिए लोगों में पैठ बनाने की रणनीति अपनाई है। इसके तहत दलित गौरव संवाद के बाद 20 दिसंबर से सहारनपुर से यूपी जोड़ो यात्रा निकाली गई है। यह यात्रा लखनऊ तक आएगी। पश्चिम के ज्यादातर नेता इस यात्रा में शामिल हैं। ऐसे में पूर्वांचल में भी गतिविधियां चलती रहें, इसे ध्यान में रखते हुए 26 दिसंबर को गाजीपुर में पिछड़ा वर्ग विभाग की ओर से महासम्मेलन किया जा रहा है। इसमें जौनपुर, सुल्तानपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर सहित अन्य जिलों के पिछड़े वर्ग के कांग्रेस नेताओं को बुलाया गया है। गाजीपुर के लंका मैदान में होने वाले इस महासम्मेलन का मुख्य मुददा जातिगत जनगणना कराओ, आरक्षण बचाओ रहेगा।

Related Articles

Back to top button