विवि की परीक्षाएं स्थगित कर छात्रों को करें प्रोन्नत: दुबे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को स्थगित कर स्नातक व परास्नातक छात्रों को प्रोन्नत किया जाए। यह मांग राष्टï्रीय लोकदल के राष्टï्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से की है। दुबे ने दिनेश शर्मा को अवगत कराया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं विवि अनुदान आयोग के निर्णय के क्रम में कई विश्वविद्यालयों द्वारा छात्रों को प्रोन्नत करने का निर्णय लिया है।
दुबे ने दिनेश शर्मा से आग्रह किया कि कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालयों में जुलाई 2020 से प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित करने के अलावा स्नातक एवं परास्नातक छात्रों को प्रोन्नत करने का आदेश जारी किया जाए। दुबे ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि कोरोना प्रकोप के चलते मानव जीवन संकट में हैं। ऐसे में विद्यार्थियों का जीवन खतरे में न डाला जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था पूरी तरह से व्यवस्थित नहीं है। ऐसे में सोशल डिस्टेटिंग का पालन करने में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उपमुख्यमंत्री ने छात्र हित में शीघ्र उचित निर्णय लिए जाने का आश्वासन उन्हें दिया है।