वेंकैया नायडू से राज्यसभा के विपक्षी नेताओं ने की मुलाकात, लगाया यह आरोप

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। इस मुद्दे पर राज्यसभा में अधिकांश विपक्षी दलों के नेताओं ने आज राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की। बैठक में विपक्ष के नेताओं ने वेंकैया नायडू को बुधवार की घटना समेत कई अन्य मुद्दों से अवगत कराया. हालांकि इस बैठक में टीएमसी और आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियों के नेता शामिल नहीं हुए।
अध्यक्ष के साथ बैठक कर विपक्षी नेताओं ने सौंपा ज्ञापन ज्ञापन में मुख्य रूप से बुधवार को राज्यसभा में मार्शलों और विपक्षी सांसदों के बीच हाथापाई के मामले में शिकायत की गई है. बैठक के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि सदन में जिस तरह से विपक्षी सांसदों और खासकर महिला सांसदों के साथ 50-60 मार्शलों की मदद से छेड़छाड़ और पिटाई की गई, वह लोकतंत्र और संसद की गरिमा के खिलाफ है. उन्होंने आरोप लगाया कि हाथापाई में दो महिला सांसदों को भी चोटें आई हैं।
नेताओं ने अपने ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने बिना चर्चा के कई विधेयकों को जल्दबाजी में पारित करवा दिया. विपक्षी नेताओं ने आंकड़ा देते हुए कहा है कि राज्यसभा में हर 10 मिनट में एक बिल पास हुआ. विपक्षी नेताओं ने सरकार पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया और ज्ञापन में कहा कि विपक्ष ने पांच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की मांग की थी. इनमें पेगासस जासूसी कांड, मुद्रास्फीति, कृषि कानूनों की वापसी और देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा शामिल है। मल्लिकार्जुन खगड़े के अलावा विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में आनंद शर्मा, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना सांसद संजय राउत, राजद सांसद मनोज झा, द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा, भाकपा नेता बिनॉय बिस्वम और अन्य नेता शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button