सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना सोना सोना हिट.
द्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के नए गाने सोना-सोना को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही कारण है कि दोनों का यह गाना वल्र्डवाइड नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है। फैन्स के जबरदस्त रिस्पॉन्स और प्यार को देखते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें एक स्पेशल रिटर्न गिफ्ट दिया है। सिद्धार्थ ने शहनाज संग गाने सोना-सोना एक बीहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शहनाज और सिद्धार्थ की केमेस्ट्री देखने लायक है।
शहनाज और सिद्धार्थ की सोना-सोना गाने पर मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सिद्धार्थ ने अपने फैन्स को शुक्रिया कहा है। सिद्धार्थ ने लिखा- शुक्रिया सोना-सोना को शानदार रिस्पॉन्स देने के लिए। आप भी अपने रील्स बनाइए। इसके साथ ही सिद्धार्थ ने लव और डांसिंग इमोजी का इस्तेमाल किया है। सिद्वार्थ की इस पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट्स की बौछार लगा दी है। फैन्स सिद्धार्थ से इंस्टाग्राम लाइव आने की मांग कर रहे हैं।
एक फैन ने लिखा- प्लीज लाइव आइए ना। एक अन्य यूजर ने लिखा- आपके सोशल मीडिया पर लाइव आने का इंतजार है। एक फैन ने लिखा- सोना-सोना रूल कर रहा है। एक फैन लिखता है- हमारे दिलों के राजा और रानी। एक फैन लिखता है- प्लीज प्लीज आप दोनों एक साथ लाइव आ जाइए। एक फैन ने सिद्धार्थ के लिए लिखा-सिड आपने कुछ नया ट्राई किया, यह देखकर अच्छा लगा। आप ऐसे ही कुछ नया करते रहिए। सिद्धार्थ और शहनाज के गाने सोना-सोना को आवाज सिंगर टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने दी है। आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती बिग बॉस-13 के दौरान हुई थी। फैन्स को दोनों के बीच की केमेस्ट्री और बॉन्डिंग खूब पसंद आई थी।