इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 जीतकर अपने नाम की सीरीज
नई दिल्ली। कार्डिफ में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने गुरुवार को श्रीलंकाई टीम को 5 विकेट से विकेट से हरा दिया और इसके साथ सीरीज भी जीत ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में सात विकेट खोकर महज 111 रन ही बना सकी। लेकिन शानदार खिलाडियों के साथ उतरी इंग्लैंड की टीम को भी यह लक्ष्य हासिल करने में काफी संघर्ष करना पड़ा। हालांकि मैन ऑफ द मैच बने लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन ने इंग्लैंड की टीम को आखिर में जीत दिला ही दी।
पिछले मैच की तरह इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। वहीं श्रीलंकाई टीम का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बुरा साबित हुआ। श्रीलंका के दोनों ही ओपनर दनुष्का गुणतिलका और अविष्का फर्नांडो क्रमशः तीन व छह रन बनाकर सैम करन का शिकार बने। श्रीलंका की ओर से कप्तान कुशल परेरा (23) और कुसल मेडिंस (39) ही इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक सके। इस मैच में जोस बटलर की जगह सैम बिलिंग्स खेल रहे थे। ऐसे में जेसन रॉय के साथ पारी की शुरुआत जॉनी बेयरस्टो ने की। लेकिन इंग्लैंड का यह धुरंधर बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गया। तीसरे नंबर पर उतरे टी-20 के नंबर बल्लेबाज डेविड मलान लगातार दूसरे मैच में असफल रहे। उन्हें श्रीलंकाई गेंदबाज दुशमंथा चामिरा ने आउट किया। मलान इस साल भारत दौरे पर भी कुछ खास नहीं कर सके। ऐसे में आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मलान का ऐसा प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय है।