उत्तराखंड में भारी बारिश से कई नदियां उफान पर, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से की बात
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। जबकि लगातार बारिश से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में करीब 20 जगहों पर भारी बारिश हुई है जबकि कई जगहों पर अब भी बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण राज्य भर में कई सडक़ें अवरुद्ध हैं। लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है। वहीं उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर निकले करीब 10 हजार तीर्थयात्री तीर्थयात्रा पड़ाव पर ठहरे हुए हैं. हजारों की संख्या में श्रद्धालु लौटने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में भारी तबाही को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से बात की है और राज्य में हुई तबाही का पूरा जायजा लिया है।
उत्तराखंड में बारिश से हुई तबाही को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से बात की है. प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में तबाही का पूरा जायजा लिया. प्रधानमंत्री ने सीएम को आश्वासन दिया कि उन्होंने उत्तराखंड को पूरी मदद का आश्वासन दिया है। वहीं प्रधानमंत्री ने कुमाऊं क्षेत्र में हुए नुकसान के संबंध में अजय भट्ट से विस्तृत जानकारी ली. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से राज्य में हुए नुकसान की जानकारी मांगी है. प्रधानमंत्री लगातार सांसद अनिल बलूनी से भी जानकारी ले रहे हैं।