ओवैसी ने सावरकर को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि इतिहास को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। यह बात उन्होंने बुधवार को कही। एक मीडिया के मुताबिक, उनका यह बयान मोहन भागवत और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उन बयानों के जवाब में आया है, जिसमें दामोदर सावरकर को हिंदू नहीं बल्कि राष्ट्रवादी बताया गया था. बता दें कि विनायक दामोदर सावरकर पर लिखी गई किताब वीर सावरकर- द मैन हू कैन्ड हैव प्रिवेंटेड पार्टिशन का विमोचन मंगलवार को हुआ. उदय माहूरकर द्वारा लिखित इस पुस्तक के विमोचन के मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि सावरकर एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्हें एक हिंदूवादी कहा जाता है जबकि वे एक राष्ट्रवादी थे। सावरकर हिंदू धर्म में विश्वास करते थे लेकिन हिंदूवादी नहीं थे। वह 20वीं सदी के सबसे महान सैनिक और रक्षा विशेषज्ञ थे।
वहीं इस कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा था कि सावरकर को साजिश के तहत फंसाया गया है. उसे बदनाम करने का प्रयास किया गया। इसके बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये लोग इतिहास की विकृति पेश कर रहे हैं। एक दिन ये लोग महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के पद से हटाकर सावरकर को यह दर्जा देंगे। सावरकर को न्यायाधीश जीवन लाल कपूर की जांच में गांधी की हत्या में शामिल पाया गया था।