कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल, जिग्नेश मेवाणी ने कही ये बात
नई दिल्ली। भाकपा नेता कन्हैया कुमार आज यानी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं हालांकि इस दौरान गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि कुछ तकनीकी कमियों के चलते वह आज कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन उन्हें वैचारिक रूप से पूरा समर्थन है। इससे पहले दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल और अन्य नेताओं ने कन्हैया और जिग्नेश को पार्टी में शामिल किया। इस दौरान कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दोनों नेताओं का स्वागत करती है. कांग्रेस ने कहा कि कन्हैया अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रतीक हैं। आपको बता दें कि इससे पहले दोनों नेताओं ने आईटीओ स्थित शहीद-ए-आजम सिंह पार्क में राहुल गांधी से मुलाकात की थी।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कन्हैया और जिग्नेश के आने से पार्टी और मजबूत होगी. वहीं, कांग्रेस का सदस्य बनने के बाद कन्हैया कुमार ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। कन्हैया ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस नहीं बचेगी तो देश नहीं बचेगा। कांग्रेस सबसे लोकप्रिय और लोकतांत्रिक पार्टी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश का भविष्य खराब कर रहे हैं। क्योंकि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो देश को बचा सकती है। कन्हैया ने कहा कि कांग्रेस गांधी की विरासत अपने साथ रखती है। लेकिन अब देश 1947 से पहले के हालात में चला गया है। देश में वैचारिक संघर्ष चल रहा है। कन्हैया ने कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकता।