कानून व्यवस्था के मसले पर प्रियंका ने सूबे की सरकार को घेरा

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोमवार को शाहजहांपुर में दिनदहाड़े एक वकील की हत्या को लेकर सरकार पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया कि कानून और न्याय लोकतंत्र का आधार है। शाहजहांपुर में अदालत परिसर में दिन दहाड़े एक वकील की हत्या ने एक बार फिर दिखाया कि उत्तर प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है. न महिलाएं, न किसान और अब वकील भी नहीं। प्रियंका गांधी के ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। विनोद कापड़ी नाम के एक यूजर ने अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश पर भी व्यंग्य किया है, वहीं दूसरी ओर मनीषा कुमारी नाम की एक यूजर ने प्रियंका गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि योगी सरकार ने दंगाइयों और माफियाओं पर नकेल कसी है।
प्रियंका गांधी का ट्वीट उत्तर प्रदेश के लिए अहम माना जा रहा है क्योंकि अगले साल उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस चुनाव में इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश करेगी. हालांकि हत्या की वजह निजी दुश्मनी बताई जा रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें कि सोमवार को शाहजहांपुर में कोर्ट की तीसरी मंजिल पर एसीजेएम कार्यालय में अधिवक्ता की हत्या से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। दावा किया जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है।

Related Articles

Back to top button