डीएम की कुर्सी पर बैठते ही छलक आईं शहीद की मां की आंखें
पुलवामा वेलफेयर फंड लोकनिर्माण विभाग की ओर से दी गई आर्थिक मदद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर। लाल की शहादत के बाद उसे खोने के गम में एक मां की आंखें जिस तरह रोई थीं, ठीक वैसा ही दृश्य शुक्रवार को एक बार उस समय दिखा जब डीएम ने सम्मान देते हुए उस मां को अपनी कुर्सी पर बिठाया। मां इस सम्मान से अभिभूत थीं तो बेटे की याद में उनकी आंखों से आंसू बह निकले।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शहीद के परिवार और आश्रित को 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से एक दिन का वेतन अंशदान के रूप में देने को कहा था। इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने पुलवामा हमले में शहीद प्रदीप की मां सरोजनी देवी और पत्नी नीरज यादव को 11-11 लाख रुपये का चेक दिया। उन्होंने जब शहीद की मां को अपनी कुर्सी पर बिठाकर सम्मान दिया तो मां की आंखें अपने लाल को याद कर छलक पड़ीं। इसी तरह श्रीनगर में शहीद दीपक पांडेय की मां रमा पांडेय को 22 लाख रुपये की चेक दी गई। दीपक अविवाहित थे इसलिए पत्नी को मिलने वाली चेक भी मां को दी गई। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए शहर के दो जवानों के स्वजनों को लोक निर्माण विभाग पुलवामा वेलफेयर फंड से डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने 44 लाख रुपये की आर्थिक मदद की।