दिसंबर तक गोरखपुर एम्स का निर्माण कार्य पूरा कर लें : मुख्य सचिव
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गोरखपुर में चल रही 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि दिसंबर तक गोरखपुर एम्स का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने सभी आला अफसरों को निरंतर निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता जांचने का निर्देश दिया। डीएम के. विजयेंद्र पाण्डियन ने मुख्य सचिव को बताया कि जिले में 10 करोड़ रुपये से अधिक के 72 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इनमें 17 प्रोजेक्ट का काम फंड नहीं जारी हो पाने की वजह से प्रभावित हो रहा है। मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया कि सात से 10 दिन के अंदर शासन से फंड जारी कर दिया जाएगा। मुख्य सचिव विभिन्न विभागों के अफसर वीसी से जुडऩे वाले थे, मगर तकनीकी खराबी की वजह से कुछ अफसर ही जुड़ पाए।