नेतागिरी का मतलब किसी को फॉर्च्यूनर से कुचलना नहीं : स्वतंत्र देव

  •  बीजेपी अध्यक्ष बोले, वाहन से चलें तो पूरी तरह सतर्क रहें

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में किसानों को जीप और एसयूवी से कुचलने जाने को लेकर मचे हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बड़ी बात कही है। हिंसा कांड में मुख्य आरोपी बनाए गए आशीष मिश्रा और उनके पिता बीजेपी सांसद और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नेतागिरी का मतलब किसी को फॉर्च्यूनर से कुचलना नहीं है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं को कामकाज और व्यवहार को लेकर कई तरह की नसीहतें दीं। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा, एक चाय बेचने वाला गरीब परिवार में जन्म लिया। बरसते पानी में मां के आंचल में छिपने वाला वह प्रदेश का मुख्यमंत्री बनता है देश का प्रधानमंत्री बनता है। वह भारत की धरती से कहते हैं न खाएंगे न खाने देंगे न सोएंगे न सोने देंगे। स्वतंत्रदेव सिंह ने बिना नाम लिए लखीमपुर हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नेतागिरी का मतलब लूटने नहीं आए हैं, फॉर्च्यूनर से चलने का मतलब किसी को कुचलने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि वोट आपके व्यवहार से मिलेगा। मोहल्ले में जब कोई प्रशंसक आपकी प्रशंसा करता है तो मेरा सीना चौड़ा होता है। उन्होंने कहा कि दो नेताओं की पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो पार्टी ने कुछ मानदंड बनाकर कार्य किए हैं। जीवन में हर जगह बड़ों को सम्मान और छोटों को प्यार दें। किसी को छोटा न समझें। वाहन से चलें तो पूरी तरह सतर्क रहें। यह जरूर देखें कि उनके वाहन से किसी को असुविधा ना हो।

Related Articles

Back to top button