पीएम मोदी वाराणसी दौरे के साथ ही यूपी में फूंकेंगे चुनावी बिगुल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे। कोरोना की दूसरी लहर की तबाही के बाद वाराणसी का यह उनका पहला दौरा है। इस दौरान पीएम मोदी रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर महादेव की पूजा-अर्चना की।
कहा जा रहा है कि मोदी यूपी चुनाव का एजेंडा तय कर सकते हैं। राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम मोदी ने यूपी की योगी सरकार को पंचायत और प्रखंड मुख्य चुनाव में बीजेपी की जीत पर बधाई दी है। पीएम मोदी आखिरी बार देव दीपावली के दिन वाराणसी गए थे। वहीं, वाराणसी में अब रुद्राक्ष तैयार है। इसकी भव्यता को लेकर वाराणसी में काफी चर्चा है। जापान की मदद से रुद्राक्ष को 186 करोड़ में बनाया गया है। यह एक तरह का आधुनिक कन्वेंशन सेंटर है।
2015 में जब जापानी पीएम शिंजो आबे पीएम मोदी के साथ यहां आए थे, तब इसकी नींव रखी गई थी। इस इमारत में रुद्राक्ष के 108 दाने जोड़े गए हैं, जो इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं। तीन एकड़ में फैले इस कन्वेंशन सेंटर के भूतल, पहली मंजिल से एक आलीशान हॉल है। वियतनाम से आयातित कुर्सियों पर 1200 लोग एक साथ बैठकर कार्यक्रम देख सकते हैं। इसका डिजाइन भी जापानी कंपनी ओरिएंटल ग्लोबल ने तैयार किया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद जब नरेंद्र मोदी जापान गए थे तो उन्होंने कहा था कि काशी को क्योटो बनाएंगे। रुद्राक्ष से ही पीएम 715 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 850 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी बीएचयू कैंपस में जनसभा को संबोधित करेंगे। अब सबकी निगाह उनके भाषण पर है कि पीएम मोदी आखिर वाराणसी से क्या संदेश देते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर नहीं जाएंगे। वे वाराणसी में सिर्फ 5 घंटे रुकेंगे। मोदी पिछली बार 30 नवंबर को देव दीपावली के दिन वाराणसी आए थे। फिर उन्होंने गंगा घाट पर दीप जलाए और विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी की। कोरोना की दूसरी लहर में जब लोग परेशान रहे तब भी पीएम मोदी बनारस के लोगों के साथ लगातार संपर्क में रहे। उन्होंने कोरोना से निपटने में वाराणसी मॉडल की खूब तारीफ की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button