पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबियत बिगड़ी डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी.

पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह (88) की तबीयत बुधवार को बिगड़ गई। अभी एम्स के कार्डियो टावर में ले जाए गए हैं। डा. नीतीश नायक की टीम की देखरेख में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले उन्हें बुखार आया था, जिससे उन्हें कुछ कमजोरी हो गई। आज चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें भर्ती कराया गया है। उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। डा. मनमोहन सिंह की जांच के लिए एम्स एक मेडिकल बोर्ड बना रहा है, जिसको अध्यक्षता एम्स के निदेशक डाक्टर रणदीप गुलेरिया हेड करेंगे।


पिछले साल भी किया गया था भर्ती

2004 से 2014 तक पीएम रहे मनमोहन सिंह इसी साल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उन्हें 19 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव होने के बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 29 अप्रैल को उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई थी। मनमोहन सिंह को शुगर की भी बीमारी है। पूर्व पीएम की दो बायपास सर्जरी भी हो चुकी है। उनकी पहली सर्जरी साल 1990 में यूनाइटेड किंगडम में हुई थी, जबकि 2009 में एम्स में उनकी दूसरी बायपास सर्जरी की गई थी। पिछले साल मई के महीने में भी उन्हें बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। 

Related Articles

Back to top button