तृणमूल कांग्रेस नेता नीरज राय ने कहा सरकार आँख और कान बन्द करके अपनी झूठी वाहवाही गिनाने में ही व्यस्त है।

आज तृणमूल कांग्रेस उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये प्रदेश के बिगड़ते हालात के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार हर स्तर पर विफल हो चुकी है, इस सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा जनता के बीच सार्वजनिक हो चुका है, नारी सुरक्षा की बात करने वाली सरकार के शासन में रोज बहु बेटियो को असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है, रोजगार की हालत ऐसी है कि बेरोजगारी चरम पर पहुँच चुकी है जिसके चलते अपराध का ग्राफ नित बढ़ता जा रहा है, जिससे कि हर व्यक्ति में एक खौफ का माहौल बन गया है कि कब किसके साथ क्या हो जाय, महंगाई एक नया राग अलापते हुए आम जनमानस का बजट बिगाड़ती जा रही है ,निष्ठुर सरकार आँख और कान बन्द करके अपनी झूठी वाहवाही गिनाने में ही व्यस्त है।

आगे नीरज राय ने कहा कि उत्तरप्रदेश की सरकार ऐसी दम्भी सरकार है कि सरकार में बैठे अपराधियो पर कार्यवाही तभी होती है जब कोर्ट का डंडा चलता है हाल ही में लखीमपुर में किसानों की निर्मम हत्या पर नीरज राय ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि पिछले दस महीनों से किसान आंदोलन को रौदने का कुप्रयास करके कुछ हासिल नही हुआ तो अब इनके ही मंत्री व उनके परिजन किसानों को अपने गाड़ियों के नीचे कुचलना शुरू कर दिए उसके बाद भी दोषियों पर कार्यवाही करने की बजाय पूरा अमला बचाव में उतर जाता है ,जब सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर ही सब कुछ किया जाना है तो जरूरत क्या है ऐसी जनता विरोधी सरकार की ।

उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ने के सवाल पर नीरज राय ने कहा कि अभी हमारा पूरा ध्यान संगठन के विस्तार में लगा हुआ है जब संगठन का विस्तार होगा तब केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार निर्णय लिया जाएगा और आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर कोई भी योजना बनाई जा रही है ताकि पo बंगाल में जिस तरह जननेत्री ममता बनर्जी जी को उनके जनता के प्रति सेवा भाव की वजह से ही जनता ने तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया उसी तरह जनहित में ही काम पूरे उत्तरप्रदेश और देश मे करने का कार्य शुरू हो चुका है।

 

Related Articles

Back to top button