मालिनी के गीतों से सजा दीपोत्सव, मेले में बढ़ी भीड़
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी मखमली, खनकदार और दिल की गहराइयों में उतर जाने वाली जादुई आवाज से लखनऊ के विकास दीपोत्सव की पांचवीं शाम गुलजार की। उन्होंने एक से बढ़कर एक लोकगीत सुनाए, जिस पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं। वहीं, दूसरी ओर जैसे-जैसे दीपोत्सव मेला समापन की ओर बढ़ रहा है, मेले की भीड़ भी बढ़ती जा रही है। लोक गायिका मालिनी अवस्थी के मंच पर पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में श्रोता पंडाल में पहुंच गए थे। उन्होंने गायकी का कारवां अवधपुर में घर लौटे रमइया… से शुरू किया जो श्रोताओं को बेहद पसंद आया।