यूपी में अल्पसंख्यकों को लीडरशिप की जरूरत : आवैसी
- छोटे दलों को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे
लखनऊ। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन के राष्टï्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुरादाबाद में कहा कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक व अन्य समाजों को एक लीडरशिप की जरूरत है। लेकिन, अभी तक अल्पसंख्यक व अन्य समाज की लीडरशिप मजबूत नहीं हो पा रही है। सभी समाज लीडरशिप से वंचित हैं। इसलिए वंचित समाज उत्तर प्रदेश में बदलाव लाना चाहता है। इसके लिए हम छोटे दलों को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। अभी फिलहाल ओमप्रकाश राजभर से हमारा गठबंधन हुआ है। यूपी में दमदारी के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में राजभर हमारे साथ हैं। चार दिन पहले ही मेरी उनसे मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में चुनाव का दौर है। इसलिए हम सभी जगह जाकर चुनाव के लिए मेहनत कर रहे हैं जिसमें ओमप्रकाश राजभर हमारे साथ हैं। भाजपा को हराकर हम सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
यूपी में खुद ही घट रही जनसंख्या
ओवैसी ने कहा जनसंख्या दर स्वयं ही लगातार घट रही है फिर इस पर कानून बनाने की क्या जरूरत है। क्यों एक बार फिर लोगों पर ठोक दो की पॉलिसी को अपनाया जा रहा है। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाय उन्हें गुमराह करने के लिए कानून लेकर आ रही है। जब केन्द्र सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दिया था कि हम जनसंख्या नियंत्रण पर कानून नहीं लाएंगे तो फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, 56 इंच के सीने के खिलाफ कैसे जा रहे हैं। उन्होंने कहा हमने पहले ही कहा था कि शादी सही आयु में करें और उन्हें शिक्षित बनाने पर जोर दिया जाए, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। स्वास्थ्य के मामले में प्रदेश सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया है।