सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलने लगेगी. बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने में सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जुलाई महीने में जनवरी 2020 से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था।
गौरतलब है कि सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर डेढ़ साल के लिए रोक लगाई थी, लेकिन जुलाई में इस पर लगी रोक हटा दी गई थी. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत 1 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 28 फीसदी करने को मंजूरी दी थी. बता दें कि सरकार के इस फैसले से पहले कर्मचारियों को 17 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलती थी।
बता दें कि जुलाई में केंद्र सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस को बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया था। बता दें कि व्यय विभाग के 7 जुलाई 2017 को जारी एक आदेश में कहा गया था कि महंगाई भत्ता 25 फीसदी से अधिक होने पर एचआरए में संशोधन किया जाएगा. अब जैसा कि आप जानते हैं कि महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढक़र 28 फीसदी हो गया है, ऐसे में एचआरए को भी संशोधित किया गया था।