अपना दल (एस) सांसद पकौड़ी लाल कोल के बिगड़े बोल, वीडियो वायरल
यूपी के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज से अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल कोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वे मंच से सवर्णों को अपशब्द कह रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया के तमाम मंचों पर वायरल हो रहा है। ऐसे में लोग इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि अपना दल (एस) के सांसद सवर्णों को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि, यह वीडियो मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के बबुरा स्थित एक इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है। जहाँ बीते सोमवार की शाम पकौड़ी लाल कोल अपने समाज की बैठक संबोधित कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल, हलिया विकास खंड के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव किरका बस्ती में सोमवार को हिम्मत कोल की तीसरी पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे।
साथ ही वो अपने पुत्र और छानबे विधायक राहुल प्रकाश के लिए जनता से वोट मांगने पहुंचे थे। इस दौरान हालिया संपन्न प्रधान चुनाव का जिक्र करते हुए वो भाषा के निम्न स्तर पर चले गए। उन्होंने ऐसी कई बातें कही, जिसे लिखा नहीं जा सकता। लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने ब्राह्मण ठाकुर को लेकर जो विवादित टिप्पणी की उसके बाद जमकर बवाल हो गया।
पकौड़ी लाल कोल ने इस तथाकथित वायरल वीडियो में कहा कि इस बार के ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी हमने सबको कह दिया था कि यह चुनाव हम लड़ रहे हैं। ऐसे में डर और भय हो या और कोई बात, कोई चुनाव में नहीं लड़ा और चुनाव निर्विरोध हो गया। जाहिर सी बात है उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बिगड़े हुए बोल उनकी छवि बिगाड़ने या बनाने का काम करेंगे।
हालाँकि, यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी ‘अपना दल (एस)’ के व्हाट्सएप ग्रुप का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा था। इस स्क्रीनशॉट में पूछा गया था कि- ‘भारत की सबसे गंदी जाति कौन सी है?’ और जवाब में ब्राह्मण और राजपूत का ऑप्शन दिया गया था। जिसके बाद पार्टी की तरफ से इस फोटो के बारे में कहा गया था कि, अपना दल को बदनाम करने की साजिश के तहत सोशल मीडिया पर कुछ अनाधिकृत ग्रुप चलाए जा रहे हैं। ऐसे में समाज में विद्वेष फैलाने वाले इस तरह के ग्रुप एवं पोस्ट से अपना दल का कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही अपना दल समाज में कड़वाहट फैलाने वाले हर पोस्ट की निंदा करता है।
इस आपत्तिजनक बयान का वीडियो वायरल होनें के बाद लोग सोशल मीडिया के तमाम मंचों पर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं और पकौड़ी लाल कोल से सवाल पूछ रहे हैं। साथ ही लोग सांसद पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद ब्राह्मण छत्रिय के भावनाओ को ठेस पहुँचने के बयान पर सांसद पकौड़ी लाल ने माफी मांगी। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर सांसद सोनभद्र पकौड़ी लाल कोल ने अपनी वायरल हो रही कथित टिप्पणी को लेकर माफी मांगी।