आकाश चोपड़ा बोले- WTC फाइनल में टीम इंडिया को खल रही भुवनेश्वर की कमी
नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच जारी है, लेकिन इस दौरान साउथैम्प्टन के मौसम ने खेल में काफी खलल डाला है। यहाँ तक कि इस मैच के दो दिन का खेल तो बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया। साथ ही भारतीय टीम के गेंदबाज भी इस दौरान खास प्रभावित नहीं कर सके हैं और उन्हें अभी तक दो ही विकेट मिले हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में स्विंग कराने में माहिर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की कमी खल रही है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल में कॉमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो में पूर्व ओपनर चोपड़ा ने कहा, ‘भारत निश्चित रूप से भुवनेश्वर कुमार को मिस कर रहा है। उनके तीन विशेष पहलू भी हैं। सबसे पहले, वह नई गेंद से जादू करते हैं। दूसरे, वह लंबे स्पैल करते हैं और तीसरी बात यह है कि वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वह टीम इंडिया के लिए सब कुछ कर सकते थे।’ 31 वर्षीय भुवी को देश में स्विंग के सबसे अच्छे गेंदबाजों में गिना जाता है। उनके पास गेंद को दोनों तरफ से शानदार तरीके से स्विंग करने की काबिलियत है। चोपड़ा को लगता है कि भुवनेश्वर साउथैम्प्टन में बेहतरीन साबित हो सकते थे और कीवी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल होते।