इस लॉकडाउन में ये बिजनेस साबित हुआ फायदे का सौदा
गोरखपुर। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कहर बरपाया, जिसके चलते देश में कुछ दिशा-निर्देशों के साथ लॉकडाउन कर दिया गया। लॉकडाउन के बाद देश में कोरोना का टीकाकरण भी शुरू हो गया था, जिसके बाद एक बार फिर देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है। देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन अब यूपी ने पूरी तरह से कुछ नियमों के साथ अनलॉक हो गई है, लेकिन पहले 4 जिले ऐसे थे जिनमें कोरोना के 600 से अधिक मामलों के कारण उन्हें अनलॉक नहीं किया गया था। इनमें से सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर, राजधानी लखनऊ, सहारनपुर और मेरठ जिले शामिल थे।
50 दिनों से अधिक समय तक चले वही लॉकडाउन से कई लोगों को परेशानी हुई और लोगों को करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ है लेकिन का व्यवसया करने वालों के लिए यह लॉकडाउन फायदे का सौदा साबित हुआ। गर्मियों में जहां अंडों की बिक्री काफी कम हो जाती है, वहीं इस बार कोरोना को देखते हुए डॉक्टरों ने भी लोगों को अंडे खाने की सलाह दी थी, जिससे अंडों की बिक्री बढ़ गई है और इनके दाम आसमान छूने लगे हैं। इस धंधे से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले साल के लॉकडाउन और बर्ड फ्लू की अफवाहों से हुए नुकसान के बाद पहली बार यह लॉकडाउन उनके कारोबार के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है और इससे पिछले घाटे की पूर्ति भी हो रही है।