उत्तराखंड : आज पेश होगा 5370 करोड़ का अनुपूरक बजट

  •  विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सरकार की ओर से 5370 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करने के अलावा कई विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। विपक्ष ने कोरोना से लड़ाई के मसले पर काम रोको प्रस्ताव लाने की बात कही है। इसके अलावा जिलों के गठन समेत अन्य मसलों पर विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी है। मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत समेत सात पूर्व विधायकों श्रद्धांजलि दी गई। नतीजतन पहला दिन शांतिपूर्ण गुजरा, लेकिन मंगलवार से सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। इस बीच सोमवार देर शाम को हुई विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मंगलवार का बिजनेस तय किया गया। मंगलवार को प्रश्नकाल व शून्यकाल तो चलेंगे ही, वर्ष 2022-22 के लिए अनुपूरक बजट के साथ ही विधेयक भी सरकार की ओर से पेश किए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शाम चार बजे अनूपूरक बजट पेश करेंगे।

अनुपूरक बजट का हिस्सा होंगे स्वरोजगार के नए लक्ष्य

रोजगार के मुद्ïदे पर विपक्ष के हमलों की काट में जुटी धामी सरकार केंद्र और राज्य की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य को बढ़ाने में जुटी है। नए लक्ष्य अनुपूरक बजट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस योजना में अड़ंगा न लगे, संबंधित विभागों को बैंकों को भेजे जाने वाले आवेदन पत्रों की गुणवत्ता जांचने और उनमें रह गई खामियों को दूर करने के निर्देश मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने दिए हैं। धामी सरकार ने तकरीबन एक लाख व्यक्तियों को स्वरोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है। आधा दर्जन विभाग 46500 स्वरोजगार जुटाएंगे। एक से 15 सितंबर तक प्रदेश में इसके लिए अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button