कोरोना काल में उत्कृष्टï कार्य करने वालों का सम्मान
लखनऊ। शहर के शिव शांति आश्रम में चालिया कार्यक्रम में भगवान झूलेलाल महाआरती कायक्रम देर शाम हुआ। इसमें सिंधी समाज ने कोरोना कॉल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया। यह भी बता दें कि मई और जून के कोरोना काल के जबरदस्त प्रकोप में सिंधु सभा के पदाधिकारियों ने राम मनोहर लोहिया को 10 बाईपाइप मशीनें भेंट की साथ ही 15 बाईपाइप मशीनें केजीएमयू को भी भेंट की गई, कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा उपस्थित थे। बाई पैप मशीन भेंट करने वाले सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री श्याम कृष्णानी, सुरेश तेजवानी, पुनीत लालचंदानी का खूब जोरदार ढंग से अभिनंदन कर सम्मानित किया। शिव शांति आश्रम के सांई ने सभी को शॉल पहना कर सम्मान किया। इससे पूर्व भगवान झूलेलाल के चालिया कार्यक्रम इंदिरा नगर में भगवान झूलेलाल जी (तकरोही के मंदिर) में पूजा अर्चना के साथ मंदिर के प्रांगण में 1 बजे से भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ। गोमती नदी झूलेलाल घाट पर सिंधी महिलाओं ने पूजा अर्चना की। तत्पश्चात चेटीचंड मेला कमेटी के सदस्यों ने कोरोना काल में अच्छे व उत्कृष्ट सेवा करने वाले समाज के लोगों का जोरदार अभिनंदन कर उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम में चेट्टी चंद मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक चांदवानी, महामंत्री रतन मेघानी, सतेंद्र भावनानी , कृष्ण चंद्र बमबानी, हंसराज राज्यपाल सुरेश छबलानी, राम बलानी, वासुदेव कालड़ा, प्रहलाद गुरनानी, धीरज राजपाल, दिनेश राय चंदानी, संजय जसवानी, पुलकित राजपाल, राजकुमार जसवानी सहित उपस्थित थे।