कोरोना काल में कुछ यूं बढ़ता गया पॉर्न इंडस्ट्री का दायरा
नई दिल्ली। पोर्न फिल्मों की दुनिया बॉलीवुड की दुनिया के बीच में बस गई। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही इसके राज सामने आ रहे हैं। जांच में पता चला है कि कोरोना के दौरान इस इंडस्ट्री को पनपने का मौका मिला। अन्य उद्योगों की तरह लॉकडाउन और महामारी के कारण फिल्म उद्योग और नृत्य-आर्केस्ट्रा का कारोबार भी प्रभावित हुआ । इससे प्रभावित कई लोगों ने पोर्न फिल्मों की ओर अपने कदम बढ़ाए।
इस मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कई लड़कियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वे छोटे शहरों की हैं। मुंबई में उन्हें फिल्मों में एक्स्ट्रा काम मिलता था। वह दैनिक आधार पर धन प्राप्त किया करती थीं। इसके बाद कोरोना आया और रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। एक फिल्म की शूटिंग में अभिनेताओं, अभिनेत्रियों, निर्माताओं, निर्देशकों के अलावा अन्य लोग भी शामिल होते हैं। उदाहरण के लिए, लाइटमैन, कैमरामैन, कास्टिंग डायरेक्टर आदि कोरोना काल में उन्हें वित्तीय संकट का भी सामना करना पड़ा। हर कोई काम की तलाश में था। इस बीच, ओटीटी मंच एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरा और लोगों को अश्लील फिल्मों में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया।
इन लड़कियों से पता चला कि उन्हें एक फिल्म के लिए 10 से 50 हजार रुपये मिलते थे। कई फिल्मों की शूटिंग एक ही दिन में चार से पांच घंटे में पूरी हो जाती थी। कुछ फिल्मों की शूटिंग दो से तीन दिन तक चली। पोर्न फिल्म बिजनेस से जुड़े कई लोग एक ही दिन में एक ही टीम के साथ दो से तीन फिल्में किया करते थे। अमूमन एक लडक़ी को महीने में पांच से सात फिल्में मिलती थीं। तीन से चार लाख रुपये की कमाई होती थी।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक कोरोना के समय लॉकडाउन की वजह से मुंबई के कई कोठों को भी बंद कर दिया गया था। ऐसी स्थिति में अलग-अलग जगहों से जुड़ी लड़कियों को पोर्न फिल्मों से जुड़े लोगों ने भी लुभाया। चूंकि शूटिंग कुछ बंगलों में मड आइलैंड जैसी शांत जगह पर की गई थी, इसलिए किसी को कुछ पता नहीं चल जाता था।
जांच में पता चला कि ऐसी कई लड़कियों ने पोर्न फिल्मों में भी अभिनय किया, जो डांस बार या ऑर्केस्ट्रा बार में काम करती थीं। महाराष्ट्र सरकार ने कई साल पहले मुंबई में आधिकारिक तौर पर डांस बार बंद कर दिए थे। हालांकि डांस बार मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट में जीत हासिल की, लेकिन सरकार ने किसी न किसी बहाने लाइसेंस जारी नहीं किए। ऐसी स्थिति में डांस बार चलाने वालों ने आर्केस्ट्रा बार के नाम पर लाइसेंस ले लिया। नाम बदल गया, लेकिन काम जस का तस बना रहा। सचिन वजी, परमबीर सिंह और अनिल देशमुख से जुड़े विवाद में डांस बार का बार-बार जिक्र किया जाता है कि वहां से हर महीने 100 करोड़ रुपये ऐंठने के लिए कहा जाता था। इससे साफ है कि कोरोना की पहली लहर के दौरान भले ही मुंबई में ताला लगा था, लेकिन कुछ डांस बार अभी भी अवैध रूप से चल रहे थे, लेकिन सभी नहीं । जो नहीं चल रहे थे, वहां काम करने वाली लड़कियों को भी वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। होटल इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स ने बताया कि बॉलीवुड से जुड़े डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स अक्सर ऐसे डांस बार में जाया करते थे। स्वाभाविक रूप से, कुछ डांस बार में काम कर रही कुछ लड़कियों के साथ संपर्क किया था । जब उनमें से कुछ पोर्न इंडस्ट्री में गईं तो उन्होंने डांस बार में काम करने वाली कुछ लड़कियों से संपर्क किया । इस तरह दोनों ने कमाई की और यह धंधा चलता रहा।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने माना कि पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में एक नहीं, बल्कि सौ से ज्यादा राज कुंद्रास हैं, जिन्होंने सीधे तौर पर नहीं, बल्कि दूसरे माध्यमों से जबरन लड़कियों से संपर्क किया है। वह उन्हें इस धंधे में शामिल किया। मजबूर लड़कियां बदनाम हो गईं, लेकिन पोर्न फिल्मों से जुड़े लोगों ने इस बदनामी से कई हजार करोड़ का ऐसा कारोबार रचा है, जिसके तार मुंबई से लेकर लंदन और सिंगापुर तक फैले हुए हैं।