कोरोना काल में मेदांता अस्पताल दे रहा बेहतर सेवाएं, इलाज कराने आए मरीजों ने बांधे तारीफों के पुल

  • डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ दिन रात कर रहे सेवा
  • परिवार के सदस्य की तरह संक्रमितों की होती है देखभाल
  • मेदांता में तमाम मरीज कोरोना को मात देकर जा चुके हैं घर
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। कोरोना महामारी से लखनऊ का मेदांता अस्पताल पिछले डेढ़ साल से बखूबी जंग लड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ दिन रात संक्रमितों की सेवा में जुटे हैं। यही वजह है कि मेदांता में भर्ती तमाम मरीज कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं और यहां के चिकित्सकों और नर्सों की तारीफों की पुल बांधते नहीं थकते हैं। देश में कोरोना महामारी के प्रकोप को देख जहां सभी लोग इस बीमारी से खुद को बचाने में लगे हुए हैं वहीं लखनऊ का मेदांता अस्पताल कोरोना काल में बेहतर परिणाम दे रहा है। मेदांता की सेवाएं सबसे बेहतर हैं। कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार भी यहां सबसे अधिक है। बीते डेढ़ साल से जिस तरह मेडिकल स्टाफ व डाक्टरों ने दिन व रात एक कर संक्रमितों का इलाज किया है, वह काबिले तारीफ है। दूसरी लहर के कहर में भी मेदांता ने मोर्चा संभाला। डॉक्टरों और नर्सों ने मरीजों की जान बचाने को दिन-रात एक कर दिया। मेदांता में इलाज करा चुके लखनऊ के एलडीए कॉलोनी निवासी संजय त्रिपाठी बताते हैं कि यहां के चिकित्सकों में गजब का हौसला है। मुझे बुखार था। जांच कराने पर पता चला कोरोना के लक्षण हैं। इसके बाद मुझे मेदांता में इलाज कराने की सलाह मेरे एक परिचित ने दी। संक्रमण को मात देने के लिए बिना देरी किए हुए मैै फौरन मेदांता पहुंचा। यहां कोविड प्रोटोकॉल देखकर मन खुश हो गया। कंसल्टेंट डॉॅ. अश्विन व कोरोना में लगे डॉक्टरों की देखरेख में मेरा इलाज शुरू हुआ। सात-आठ दिन में मैं पूरी तरह स्वस्थ्य हो गया। संजय त्रिपाठी ही नहीं बल्कि यहां इलाज कराने आए तमाम मरीज मेदांता की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button