कोरोना के मामलों में राहत की खबर
नई दिल्ली। भारत में 154 दिन बाद फिर से 25 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। इस दौरान कुल सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है। कोरोना के कुल सक्रिय मामले घटकर 3,69,846 हो गए हैं, जो पिछले 146 दिनों में सबसे कम है। इस दौरान रिकवरी रेट का प्रतिशत 97.41 प्रतिशत ही रहा। हालांकि अभी स्थिति काफी सामान्य है, लेकिन आने वाले दिनों में स्थिति गंभीर हो सकती है। इसके लिए हमें बेहद सावधान रहने की जरूरत है। इसके साथ ही फेस मास्क का इस्तेमाल करना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना भी बेहद जरूरी है।
भारत में अब तक 55.47 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीका लगाया जा चुका है। एक तरफ तेजी से घट रहे नए मामले और दूसरी तरफ टीकाकरण की रफ्तार ने कोरोना की रफ्तार को रोकने का काम किया है. इसके चलते लंबे समय के बाद अब साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 2 फीसदी से भी कम हो गई है। डेली पॉजिटिविटी भी अब 1.61 फीसदी ही रह गई है। यह पिछले 22 दिनों से 3 फीसदी से भी कम बना हुआ है. अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर के चरम की तुलना में अब स्थिति काफी बेहतर है। उस दौरान महज एक दिन में नए मामलों की संख्या 3 से 4 लाख तक पहुंच गई थी।
भारत में अब तक 3,14,48,754 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और आज सामान्य जीवन जी रहे हैं। इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में 36,830 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. एक तरफ नए मामलों की संख्या 25 हजार के करीब और दूसरी तरफ 36 हजार लोगों के ठीक होने के कारण एक दिन में सक्रिय मामलों में करीब 10,000 की कमी आई है. इसके अलावा टीकाकरण की रफ्तार भी एक बार फिर तेज हो गई है। पिछले 24 घंटों में 88.13 लाख वैक्सीन की खुराक दी गई है, जो एक दिन में टीकाकरण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।