तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के बजाए सत्ता संघर्ष में उलझी योगी सरकार संजय सिंह

  • आप नेता संजय सिंह ने योगी सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर 69 हजार शिक्षकों की भर्ती को अटकाने की साजिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के आरक्षण में जानबूझकर गड़बड़ी करके भर्ती किये गये शिक्षकों की नियुक्ति को अटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में एक ओर लोग जहां बेरोजगारी से परेशान हैं, वहीं सरकार जिनको नौकरी मिल चुकी है उनकी नियुक्ति आदेश जारी नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका आम जनता भयभीत है और सरकार इससे निपटने की तैयारी करने के बजाय आपसी खींचतान में उलझी है। संजय सिंह ने पार्टी कार्यालय में अब तक 4 लाख लोगों को नौकरी देने के दावे को फर्जी करार देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने चार साल में सिर्फ 69 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती कराई है। लेकिन चयनित शिक्षकों को अब तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है।  संजय सिंह ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर पिछड़ा वर्ग आरक्षण में गड़बड़ी करके इस भर्ती को अटकाने की साजिश रची है। उन्होंने शिक्षकों की भर्ती को एक बड़ा घोटाला बताते हुए सरकार से चयनित शिक्षकों को तत्काल नियुक्त करने और रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी करने की मांग की है। पूर्वांचल विंग के आप नेता सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि आज जब प्रदेश के लोग कोरोना महामारी के कारण त्राहि-त्राहि कर रहे हैं तब योगी सरकार और भाजपा उन्हें राहत पहुंचाने की तैयारी करने की जगह आपसी खींचतान में व्यस्त है। महामारी के साथ-साथ बढ़ती बेरोजगारी से लोग परेशान है। बावजूद सरकार लोगों को रोजगार नहीं दे रही है।

लोक जन संघर्ष पार्टी के कई पदाधिकारी आप में शामिल 

इस मौके पर लोक जन संघर्ष पार्टी के राष्टï्रीय महासचिव राम निवास शुक्ल सहित कई पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने सभी को पार्टी सदस्यता दिलाई। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में उमाशंकर अर्कवंशी, नानक सिंह अर्कवंशी, कृष्ण कुमार यादव, रामसनेही वर्मा,  शिवपूजन सेन, दुजईलाल गौतम, उपेन्द्र कुमार प्रजापति, श्याम कुमार प्रजापति व राजीव कुमार मिश्रा प्रमुख हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button