दुनियाभर में मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर पुलिस का तांडव, ऐसा लगा मानो राना देश के सबसे बड़े आतंकवादी
- सरफिरे लोग हमें दुश्मन-ए-जां कहते हैं हम जो इस मुल्क की मिट्ïटी को भी मां कहते हैं
- जंगल में लाश पड़ी मिलेगी बिकरू कांड की तरह, हंगामा करने की जरूरत नहीं है।
- आरोप- राना के बेटे तबरेज पर हमले के सिलसिले में पुलिस उसकी तलाश में घर पहुंची तो वहां की बदसलूकी
- सर्च वारंट नहीं था, पुलिस ने जबरदस्ती घर में घुसकर तलाशी ली
- बेटी सुमैया राना व फौजिया ने लगाया पुलिस पर अभद्रता व बदसलूकी का आरोप
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुका आई, मैं घर में सबसे छोटा था मिरे हिस्से में मां आई। सरफिरे लोग हमें दुश्मन-ए-जां कहते हैं हम जो इस मुल्क की मिट्ïटी को भी मां कहते हैं जैसे मशहूर नब्ज लिखने वाले दुनियाभर में मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर देर रात पुलिस ने तांडव मचा दिया। पुलिस इस कदर मुनव्वर राना व उनके परिवार से पेश आई मानो राना देश के सबसे बड़े आतंकवादी हो। पुलिसिया कार्रवाई से खफा मुनव्वर राना ने यूपी पुलिस पर तंज करते हुए कहा- जंगल में लाश पड़ी मिलेगी बिकरू कांड की तरह, हंगामा करने की जरूरत नहीं है। विपक्ष ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा पुलिस ने जिस तरह गुंडागर्दी की है, महिलाओं व बेटियों के साथ बदसलूकी की है। वह पूरे प्रदेश के लिए शर्मनाक है।
मुनव्वर राना ने कहा है कि पुलिस ने जबरदस्ती उनके घर में घुसकर तलाशी ली है। उसके पास सर्च वारंट भी नहीं था। राना की बेटी व सपा नेता सुमैया राना ने भी लखनऊ पुलिस तथा प्रशासन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। रायबरेली में बीते मंगलवार मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर हमले के सिलसिले में पुलिस उसकी तलाश में घर पहुंची तो वहां घर में मौजूद महिलाओं से बदसुलूकी की, ऐसा मशहूर शायर राना का आरोप है। बता दें कि लखनऊ में हुसैनगंज में शायर मुनव्वर राना के घर देर रात यूपी पुलिस ने कथित तौर पर तलाशी ली है। इसके बाद इनकी बेटी सपा नेता सुमैया राना तथा कांग्रेस नेता फौजिया के साथ शायर मुनव्वर राना ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने सरासर गुंडागर्दी की है। घर में मौजूद महिलाओं ने अभद्रता का आरोप लगाया। इनका आरोप है कि तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां वीडियो बना रही घर की महिलाओं से मोबाइल छीना और फिर हंगामा भी किया। राना के घर पुलिस का छापा पड़ने पर देश के कुछ नामचीन साहित्यकारों ने इसे काला दिन बताया है और कहा- प्लीज यूपी पुलिस उनके साथ सलीके से पेश आए, मुनव्वर राना नामचीन शायर जो है।
क्या है पूरा मामला
रायबरेली में शायर मुनव्वर राना के भाइयों में प्रापर्टी का विवाद चल रहा है। रायबरेली कोतवाली पुलिस ने मामले में मुनव्वर राना के भाई और तबरेज के चाचा राफे राना सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया था। मुनव्वर राना के बेटे ने पिछले दिनों खुद पर फायरिंग की, एफआईआर दर्ज की थी और क्रास एफआईआर को लेकर रायबरेली पुलिस जांच के लिए पहुंची थी। रायबरेली में तबरेज के दो चाचा ने क्रास एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जाता है कि तबरेज ने चाचा लोगों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी। 3 लोग इस मामले में गिरफ्तार भी हुए हैं।
बेटी ने वीडियो जारी कर कहा- परिवार को परेशान करने की साजिश
राना की बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राना ने कहा उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। साथ ही पुलिस द्वारा डराया भी जा रहा है। ऐसे में फौजिया राना ने सभी से मदद की अपील की है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मेरे बीमार पापा को भी परेशान किया गया। प्रशासन हमारे पापा और हम लोगों से बदला ले रही है। पुलिस बिना सर्च वारंट के घर के अंदर तक पहुंच आई। पुलिस ने घर में बनी लाइब्रेरी की तलाशी ली और मेरे पिता मुनव्वर राणा को घर के बाहर बैठा दिया। मोबाइल फोन जब्त कर पूरे परिवार को पुलिस ने परेशान किया।
तबरेज ने अपने ऊपर कराया हमला : रायबरेली पुलिस
मुनव्वर राणा के बेटे पर फायरिंग के मामले में रायबरेली पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि तबरेज ने अपने ऊपर कराया था हमला। अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए तबरेज ने खुद रची थी ये साजिश। इस पूरे मामले के पीछे संपत्ति विवाद है। जमीन हड़पने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया। इस हमले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी और सबूत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। राना के बेटे को भी जल्द गिरफ्तार कर लेंगे। साथ ही मुनव्वर राणा ने जो आरोप लगाए हैं, वह पूरी तरह निराधार है।
जो भी राजनीतिक है, विरोधी है, भाजपा उनको टारगेट कर रही है। इसी वजह से अपराधी और गुंडों की तरह व्यवहार कर रही है पुलिस। घरों में अनाधिकृत प्रवेश व लोगों को प्रताड़ित करना पुलिस की कार्यशैली बन गई है इस सरकार में। महिलाओं व बेटियों से बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दज होना चाहिए।
उदयवीर सिंह, प्रवक्ता सपा
बिना सर्च वारंट के जिस तरह पुलिस ने राना के घर छापा मारा। गुंडागर्दी की। महिलाओं व बेटियों से बदसलूकी की, फोन जब्त किए। वह समाज के लिए शर्मनाक है। अगर राना के बेटे ने कोई अपराध किया भी है तो उससे शालीनता से पूछताछ करें न कि उसे प्रताड़ित करें।
रफत फातिमा, कांग्रेस नेता
महिलाओं की सुरक्षा का वादा भाजपा का खोखला वादा है। खुशी दुबे सहित चार महिलाएं अब भी जेल में है। इनका कसूर आज तक सरकार ने नहीं बताया। अब मशहूर शायर राना के घर में महिलाओं व बेटियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इससे साफ है योगी सरकार में महिलाएं व बेटियां सुरक्षित नहीं है। इस पर जवाब दें भाजपा।
नीलम यादव, प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी महिला विंग
योगीराज में जंगलराज समाप्त है। कानून का राज है। नियम के तहत ही कार्रवाई पुलिस ने की होगी। मीडिया के सामने ड्रामा कर रहे हैं राना व उनका परिवार। अपराध पहले से साबित है इनके बेटे पर। अगर इनके पास साक्ष्य और है तो प्रस्तुत करें। बेटियों ने जिस तरह के आरोप लगाए हैं, वह सब बेबुनियाद हैं।
अशोक पाण्डेय, प्रवक्ता भाजपा