डीजीपी का कार्यभार संभालते ही मुकुल गोयल बोले- लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाना ही मेरी प्राथमिकता
- सीएम योगी से भी मिले यूपी के नए डीजीपी गोयल
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने आज प्रदेश के पुलिस विभाग के मुखिया का कार्यभार संभालने से पहले हनुमान सेतु मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उनके वाहनों का काफिला लोक भवन पहुंचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करने के बाद वह अपना कार्यभार ग्रहण करने डीजीपी मुख्यालय पहुंचे हैं। डीजी उत्तर प्रदेश पुलिस मुकुल गोयल नई दिल्ली से सुबह ही लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। मुकुल गोयल एयरपोर्ट से सीधा हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे। वहां पर दर्शन-पूजन के बाद वह लोक भवन में गए। वहां पर सीएम योगी से भेंट की। इसके बाद वह सिग्लेचर बिल्डिंग के लिए रवाना हो गए। बता दें कि 30 जून को सेवानिवृत होने के बाद हितेश चंद्र अवस्थी ने डीजीपी का कार्यभार एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार को सौंपा था। डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखना एक गंभीर चुनौती है। आज के दौर में पुलिस के काम में जब तक तकनीक का इस्तेमाल ना किया जाए तब तक कमियां हमेशा रहती है। तकनीक का पुलिस के काम में इस्तेमाल कर लोगों को मज़बूत व्यवस्था दे पाए यह प्रयास रहेगा। साथ ही लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाना प्राथमिकता रहेगी।
फरवरी 2024 तक है इनका कार्यकाल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुकुल गोयल का कार्यकाल फरवरी 2024 तक है। उत्तर प्रदेश में इनके पास काम करने के लिए अभी करीब ढाई वर्ष का कार्यकाल है। डीजीपी मुकुल गोयल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। वह उनका जन्म स्थान अल्मोड़ा है और उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, जिसके बाद एमबीए किया।
पुलिसिंग का लंबा अनुभव है गोयल के पास
उत्तर प्रदेश में पुलिसिंग का लंबा अनुभव रखने वाले डीजीपी मुकुल गोयल को इसका लाभ भी मिला। 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल का नाम तीन अफसरों में से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुना। मुकुल गोयल हाल ही में बीएसएफ में एडीशनल डीजी थे। उत्तर प्रदेश में वह एडीजी कानून-व्यवस्था के साथ ही कई जिलों में एसएसपी तथा एसपी भी रहे हैं। मुकुल गोयल अब डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की जगह लेंगे जो बुधवार को रिटायर हो गए।
भाजपा की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी: फूले
- प्रेस क्लब में पूर्व सांसद ने भाजपा को कोसा
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा वर्तमान सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश एवं देश में व्यापक रूप से महंगाई, भ्रष्टïाचार एवं अत्याचार बढ़ रहा है। भाजपा सरकार को इन चीजों पर जल्द लगाम लगाना चाहिए नहीं तो जनता आने वाले चुनावों में इसका कड़ा सबक सिखाएगी। पूर्व सांसद ने लखनऊ प्रेस क्लब में आयोजित एक पीसी में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सरकार को किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने चाहिए, तभी किसानों की आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि किसानों पर अत्याचार भाजपा को नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बीजेपी हटाओ संविधान बचाओ बहुजन मूलनिवासी जनजागरण यात्रा 15 अगस्त से प्रदेश के संपूर्ण जिलों में आरंभ होगी। इस यात्रा का समापन नवंबर में लखनऊ में महापंचायत का आयोजन कर होगा। इसके अलावा पूर्व सांसद फूले ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सरकार को लगाम लगाने की बात कही।
संक्रमण नहीं बढ़ा तो यूपी में अगले सप्ताह खुलेंगे डिग्री कॉलेज
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। कोरोना संक्रमण घटने के साथ बाजार, धर्मस्थल, रेस्टोरेंट आदि खोलने के बाद अब शिक्षण संस्थानों पर सरकार की नजर है। ऐसे में उम्मीद है कि यदि संक्रमण न बढ़ा तो अगले सप्ताह से डिग्री कॉलेज व कोचिंग संस्थान सहित कुछ अन्य गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है। इस पर सरकार लगातार विचार कर रही है। कोरोना संक्रमण की भयावह दूसरी लहर उत्तर प्रदेश में अब काफी कम हो चुकी है। स्थितियों को सुधरते देख ही योगी सरकार ने पिछले दिनों चरणवार ढंग से बाजार, धर्मस्थल, होटल, रेस्टोरेंट, पार्क आदि खोलने की अनुमति दे दी। शादी समारोह में भी 50 लोग शामिल हो सकते हैं। सरकारी कार्यालयों में कार्मिकों की सौ फीसदी उपस्थिति अनुमन्य कर दी गई। स्थितियां सामान्य होते देख अब उच्च शिक्षा के छात्रों को लेकर भी फिक्र है। सरकार ने इस दिशा में विचार मंथन शुरू कर दिया है। चूंकि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी है, इसलिए माना जा रहा है कि यदि इस दौरान संक्रमण के मामले नहीं बढ़ते हैं तो अगले सप्ताह से डिग्री कॉलेज और उच्च शिक्षा के कोचिंग संस्थान खोले जा सकते हैं।
वन सप्ताह पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ने रोपे 11 हजार पौधे
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए कृत संकल्प संस्था प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान और लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से वन सप्ताह के तहत राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ अभियान के अन्तर्गत 11 हजार पौधों का रोपण किया गया। पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ अभियान के तहत आज प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में उपाध्यक्ष एन बी सिंह, संस्कृति सचिव प्रिया पाल, पवन पाल सहित अन्य संस्था के पदाधिकारियों-सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों ने रश्मिखण्ड-1 और आशियाना लखनऊ के कई पार्को में छायादार और औषधीय पौधों पीपल, नीम, बरगद, जामुन, तुलसी, गुड़हल, अमलतास के पौधों का रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।