पंजाब प्रभारी का दायित्व छोड़ना चाहते हैं हरीश रावत

  •  2022 के चुनाव में बढ़ाना चाहते हैं कांग्रेस की सक्रियता

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईसीसी के महासचिव हरीश रावत अब पंजाब प्रदेश प्रभारी का प्रभार छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए पोस्ट कोविड इफेक्ट को मुख्य वजह बताया है। इसके अलावा वर्ष 2022 में आगामी विस चुनाव में वे उत्तराखंड में अपनी सक्रियता बढ़ाना चाहते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जब से वह कोविड से उबरे हैं, वह तमाम स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से दो चार हो रहे हैं। इसलिए वह थोड़ा आराम भी चाहते हैं। इस संबंध में वह पार्टी हाईकमान से बात करने वाले थे, लेकिन इस बीच पंजाब का मसला आ गया। वे शीघ्र ही इस विषय में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर पंजाब का प्रभार उनसे वापस लेने का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि जब वह असम के प्रभारी थे तो उन्होंने वहां विकट भौगोलिक परिस्थितियों में काम किया। वह प्रत्येक जिले और तहसील तक घूमे। असम के मुकाबले पंजाब नजदीक होने और दूसरी कई वजहों से सुलभ है, लेकिन अब वह थोड़ा आराम करना चाहते हैं। साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहते हैं। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने पंजाब के किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाकर तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल के मुद्दे पर कुछ विधायकों ने नाराजगी जताई है, लेकिन इस पर बात कर ली जाएगी। पंजाब के विधायकों ने कुछ स्थानीय मसले भी उठाए हैं, उन पर कैप्टन के अलावा पार्टी हाईकमान से अलग से बात की जाएगी। 

सिद्धू का दायित्व है, हाथ मजबूत करें

हरीश रावत ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। मान-सम्मान दिया है। अब सिद्धू की जिम्मेदारी है कि वह पार्टी के मान-सम्मान को आगे बढ़ाएं। अपने मुख्यमंत्री के हाथ मजबूत करें। अगर कहीं कोई दिक्कत है तो बातचीत करें। लोकतंत्र में बातचीत से हर मसले का हल निकल जाता है। उन्होंने इस दौरान चुटकी भी ली, कहा- अब तो तालिबानी भी लोकतांत्रिक बातचीत की बात कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button