पति की खुदकुशी से क्षुब्ध पत्नी फंदे पर झूली

दो साल पहले की थी लव मैरिज, सुसाइड नोट बरामद
ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर निकाला था घर से

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मडिय़ांव थाना क्षेत्र में एक विवाहिता अपने पति की खुदकुशी को बर्दाश्त नहीं कर सकी और पंखे से लटककर जान दे दी। विवाहिता के पति ने एक दिन पहले ही आत्महत्या की थी। सूचना के बाद से विवाहिता काफी क्षुब्ध थी और यह कदम उठाया।
मडिय़ांव के अलीगंज में किराए के मकान में रहने आई नसरीन बानो का शव शुक्रवार को पंखे से लटकता मिला। मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है। मूलरूप से बीकेटी के मानपुर की रहने वाली नसरीन बानो (27) भूतपूर्व सैनिक कादिम अली की पुत्री थी। दो साल पहले उसने लव मैरिज की थी। ससुराल वाले दहेज नहीं लाने पर उसे प्रताडि़त करते थे और 17 जून को उसे घर से भी निकाल दिया था। इसके बाद वह अलीगंज में किराए के मकान लेकर रहने आई थी। शुक्रवार को मकान का रेंट एग्रीमेंट होना था। मकान मालिक अमित चौधरी कमरे पर गए और आवाज लगाई। दरवाजा खुला था। जवाब न मिलने पर वह अंदर गए। यहां नसरीन को फंदे से लटकता देखा। गौरतलब है कि नसरीन बानो के पति बीकेटी के तकिया निवासी आदिल ने एक दिन पहले फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उसके जेब से भी एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। सुसाइड नोट में विवाहिता के परिजनों सहित सात लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की बात कही गई थी। इस मामले में आदिल के परिजनों ने बीकेटी थाने में केस दर्ज करवाया था। वहीं नसरीन बानो के पिता ने बताया कि आदिल का बड़ा भाई यूपी पुलिस में सिपाही पद पर तैनात है। आदिल कुछ काम नहीं करता था जिसके चलते उसका बड़ा भाई उसे और उसकी पत्नी पर दबाव बनाता था । 17 जून को उसने आदिल और नसरीन बानो को बुरी तरह पीटा था और नसरीन को घर से निकाल दिया। आदिल इस बात को बर्दाश्त न कर सका और आत्महत्या कर ली। आदिल की मौत की खबर मिलने पर बेटी ने भी आत्महत्या कर ली।

Related Articles

Back to top button