पुलिस कमिश्नर की सख्ती से 45 हजार में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने वाला पकड़ा गया
- सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करने वाले को दबोचा
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में शहर में लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई जारी है। सेना की खुफिया इकाई ने पुलिस के साथ मिलकर 45 हजार रुपए में ऑक्सीजन भरा सिलेंडर बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा। यह गिरोह दूसरे जिलों से ऑक्सीजन लाकर लखनऊ में बेचता था। इनको जरूरतमंद लोगों की डिटेल उपलब्ध कराने वालों की तलाश में सेना की। खुफिया इकाई और लखनऊ पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की तो एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया। लखनऊ पुलिस ने बताया कि सेना की खुफिया इकाई को सूचना मिली थी कि कुछ लोग ऑक्सीजन की कैंट में कालाबाजारी कर रहे हैं। यह ऑक्सीजन लखनऊ लाकर 45 हजार रुपए में बेची जा रही है। सेना ने इसकी जानकारी मध्य जोन पुलिस से साझा की। पता चला कि गिरोह कैंट में ऑक्सीजन को बेचने आ रहा है। सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने भी ऑक्सीजन लेने के लिए संपर्क किया। गोपनीय सूचना के बाद ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले का कैंट से पीछा किया गया। ऐशबाग में जैसे ही एक शख्स स्कूटी पर ऑक्सीजन लेकर उसे देने आया। सेना की खुफिया इकाई और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में ऑक्सीजन सिलिंडर की काला बाजारी कर उसे बेचने आया युवक अजय कुमार चौबे को पकड़ा गया। उसने बताया कि यह ऑक्सीजन दूसरे जिलों से उसे लाकर दी जाती है। जिसे वह एक स्कूटी पर रखकर उसे जरूरतमंद लोगों को 45 हजार रूपए में बेचता था। फोन पर ही लोगो की बुकिंग कर वह ऑक्सीजन मंगवा लेता था। जितनी भी डिमांड आती थी ऑक्सीजन भी उतनी ही मुहैया हो जाती थी। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कोरोना के इस संकट की घड़ी में अगर कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ लखनऊ पुलिस सख्त एक्ïशन लेगी। ऑक्सीजन सिलेंडर ही नहीं, बल्कि इंजेक्ïशन व दवा ब्लैक में बेचने वाले लोगों पर पुलिस की सख्त नजर है। ऐसे कुछ लोगों को चिन्ह्ति भी किया गया है, उन पर लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही ऑक्सीजन प्लांटों पर भी पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके।
हजरतगंज में चल रही थी हुक्का पार्टी, पुलिस का छापा
अमिताभ बच्चन द्वारा दिया गया दान सिख समाज के लिए जहर के समान
- अमिताभ बच्चन द्वारा दिया गया दान वापस करे दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
- 4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह (एडवोकेट) ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के दिए गए दो करोड़ रुपए के दान को स्वीकार किए जाने की आलोचना की है। यही नहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा से दिए गए दान को तत्काल वापस किए जाने की मांग की है। सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि वर्ष 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हत्या के बाद सिख विरोधी दंगा भड़काने में अमिताभ बच्चन की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जाती है। अत: ऐसे व्यक्ति के द्वारा दिए गए दान समाज के लिए जहर के समान है। सरदार परविंदर सिंह ने उपरोक्त दान को स्वीकार किया जाना सिख समाज की अस्मिता पर खतरा बताया है। परविंदर ने कहा कि यदि पैसे की आवश्यकता होगी तो सिख समाज के लोग प्रत्येक घर जा जाकर सहयोग के रूप में धन एकत्र कर लेंगे। किंतु सिखों के हत्या में भूमिका निभाने वाले, किसी भी व्यक्ति का दान स्वीकार करना श्रेयस्कर नहीं होगा। बता दें अमिताभ बच्चन ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को जनता की सुविधा के लिए स्थापित कोविड केयर सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये दान किए थे।