फ्रांस में पीएचडी उपाधि से नवाजे गए लखनऊ के अभिषेक कुमार

  • कैंसर पर किया शोध इलाज की नयी विधि विकसित की

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ। लखनऊ के अभिषेक कुमार को कैंसर पर शोध करने और इलाज की नयी विधि विकसित करने के लिए फ्रांस के लील विश्विविद्यालय ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की। अभिषेक कुमार का कहना है कि नयी विधि बेहद कारगर और सस्ती है। इससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। केंद्रीय विद्यालय अलीगंज के 2012 बैच के बायोटेक्नालॉजी के छात्र अभिषेक कुमार को विगत दस जून को लील विश्वविद्यालय फ्रांस ने कैंसर और इम्युनोलॉजी पर शोध के लिए पीएचडी उपाधि से नवाजा है। अभिषेक ने नोएडा के गौतमबुद्धनगर विवि से बायोटेक्नालॉजी में 2017 में एमटेक किया था। अभिषेक ने विगत तीन सालों में कैंसर मरीजों के लिए सुगम, सस्ता और तीव्रतम इलाज में लाइट मीडिएटेड ट्रीटमेंट विधि विकसित की जो एक बड़ी उपलब्धि है। अभिषेक अपनी सफलता का श्रेय पिता राजीव जौहरी और मां शालिनी को देते हैं।

Related Articles

Back to top button