भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ रही ममता बैनर्जी पहुंची यहां
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सत्तारूढ़ टीएमसी समेत सभी दलों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच भवानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बड़ा दांव लगाया है। दरअसल ममता बनर्जी सोमवार को अचानक भवानीपुर की शोला आना मस्जिद पहुंच गईं. यहां उन्होंने लोगों से बातचीत भी की। आपको बता दें कि नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी के सामने हार के बाद अब ममता को भवानीपुर सीट से उपचुनाव का उम्मीदवार बनाया गया है बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग 30 सितंबर को होगी और नतीजे 3 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. बंगाल के भवानीपुर के अलावा शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर भी मतदान होना है।
टीएमसी की ओर से बताया गया कि पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ सीएम ममता बनर्जी विधानसभा उपचुनाव में भवानीपुर से चुनाव लड़ेंगी। टीएमसी उम्मीदवार जाकिर हुसैन और अमीरुल इस्लाम क्रमश: जंगीपुर और समसेरगंज सीटों से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग ने बहुत अटकलों के बाद भवानीपुर और मुर्शिदाबाद जिले के दो अन्य विधानसभा क्षेत्रों- समसेरगंज और जंगीपुर में उपचुनाव की तारीख की घोषणा की थी. इन तीनों सीटों पर 30 सितंबर को मतदान होगा और 3 अक्टूबर को मतगणना होगी. पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव से पहले उम्मीदवारों की मौत के कारण समसेरगंज और जंगीपुर में चुनाव रोक दिए गए थे। दूसरी ओर, भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं क्योंकि मौजूदा विधायक सोवोंदेब चट्टोपाध्याय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए जगह बनाने के लिए इस्तीफा दे दिया।