मनीष गुप्ता हत्याकांड के सभी आरोपित गिरफ्तार

लखनऊ। गोरखपुर के कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम ने फरार आरोपित इंस्पेक्टर जेएन सिंह व चौकी प्रभारी अक्षय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपित पुलिसकर्मियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों को रामगढ़ताल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के एक व्यापारी के परिजनों से मुलाकात की थी, जिसकी गोरखपुर में पुलिस की छापेमारी के दौरान रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी।
गोरखपुर के एक होटल में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की पिटाई के मामले में दो आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी पर मृतक के परिवार ने खुशी जाहिर की है. लेकिन सभी पुलिसकर्मियों के जल्द से जल्द गिरफ्तार होने की उम्मीद है. मृतक की पत्नी मीनाक्षी के मुताबिक वह इंसाफ का इंतजार कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि मामले की सुनवाई कानपुर में हो.. क्योंकि उन्हें गोरखपुर पुलिस पर भरोसा नहीं है. वहीं मनीष के पिता का कहना है कि आरोपी को मौत की सजा दी जानी चाहिए. गोरखपुर में दिवंगत व्यवसायी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. यहां एक होटल में पुलिस की छापेमारी के दौरान मनीष गुप्ता घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button