मुस्लिम भाइयों ने किया मंदिर का जीर्णोद्धार, लगवाई राधाकृष्ण की मूर्ति
- लखीमपुर के बौधिया कलां में दिखी सामाजिक समरसता की अनूठी पहल
लखनऊ। लखीमपुर खीरी में जन्माष्टमी पर्व पर एक अनूठी पहल देखने को मिली। निघासन तहसील के दुधवा राष्टï्रीय उद्यान के बफर जोन के सुदूर ग्राम बौधिया कलां के ग्राम प्रधान सय्यद मसूद अली एवं लखनऊ के समाजसेवी अधिववक्ता मोहम्मद हैदर के द्वारा सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारे एवं समाज में फैली विषमताओं को दूर करने के उद्देश्य से जहां एक ओर गांव में स्थित प्राचीन जीर्ण शीर्ण मंदिर का जीर्णोद्धार कर उसमें अपने निजी स्रोतों से जयपुर से भगवान राधाकृष्ण की मूर्ति स्थापित करवाई। वहीं दूसरी ओर ग्राम में स्थित प्राचीन सूखे कुएं का भी जीर्णोद्धार कर उसको ग्राम की ही पांच दलित महिलाओं से उदघाटन करा कर ग्रामवासियों को समर्पित कराया। साथ ही महिलाओं को शाल देकर सम्मानित किया। क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए मोहम्मद हैदर ने कहा हम सबको एक ऐसे समाज की स्थापना करना है, जो सभी आडम्बरों को भूल कर सामान रूप से विकास पथ पर अग्रसर हो सके। उनका मानना है कि हर मजहब, हर धर्म जोड़ने की बात करता है, न कि दूरियां बढ़ाने की। मोहम्मद हैदर ने ग्रामवासियों को संवैधानिक कर्तव्यों की जानकारी देते हुए वर्षा जल संचयन, पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षा के बारे में भी जानकारी देते हुए उनको पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प दिलाया।