यूपी के विधानसभा सत्र में राष्टï्रपति भी ले सकते हैं भाग
- 18 अक्टूबर के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे रामनाथ कोविंद
लखनऊ। स्वतंत्रता के 75वें साल में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 18 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश विधानमंडल का विशेष सत्र आयोजित होगा। सूत्रों के मुताबिक राष्टï्रपति रामनाथ कोविंद इस विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। वहीं विशेष सत्र को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपनी सहमति दे दी हैं। दरअसल, पिछले दिनों राष्टï्रपति ने अपने दौरे के दौरान विधानसभा देखने की इच्छा जाहिर की थी। इस विशेष अवसर पर योगी सरकार कुछ खास राजनीतिज्ञों को आमंत्रित करने की तैयारी कर रही है। रविवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस विशेष सत्र को बुलाने संबंधी संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच योगी सरकार अमृत महोत्सव को भी अहमियत दे रही है। इस विशेष संयुक्त सत्र में विधानसभा व विधान परिषद सदस्य शामिल होंगे। इससे पहले भी योगी सरकार गांधी जयंती पर विशेष सत्र बुला कर महात्मा गांधी पर लंबी चर्चा का आयोजन कर चुकी है। इसके अलावा सतत विकास के लक्ष्य पर भी विशेष सत्र आहूत किया जा चुका है। वैसे विधानमंडल के सामान्य सत्रों की बात करें तो अगस्त में ही मानसून सत्र सम्पन्न हुआ था, जिसमें अनुपूरक बजट पास कराया गया था। अब एक और अनुपूरक बजट लाने के लिए नवंबर-दिसंबर में शीतकालीन सत्र होगा। इसके अलावा अगले वर्ष के शुरुआत में चार महीने (अप्रैल से जुलाई तक)के लेखानुदान के लिए भी विधान मंडल सत्र आहूत किया जाएगा। उस समय विधानसभा चुनाव होने वाले होंगे।