यूपी के सीएम बोलते रहे लखनऊ की मेयर सोती रहीं
- मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण के कार्यक्रम को सीएम कर रहे थे संबोधित
सुमित कुमार. लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया लेकिन जिस समय मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित कर रहे थे लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया गहरी नींद ले रही थीं। लगता है खुद मेयर को भी सीएम के भाषण में कोई रुचि नहीं है, ऐसे में वे राजधानी की महिलाओं और बेटियों को स्वावलंबी बनने और उनकी सुरक्षा को लेकर उन्हें जागरूक कैसे करेंगी?