‘यूपी जोड़ो अभियानÓ के तहत आप जोड़ेगी एक करोड़ नए सदस्य

  •  यूपी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का अभियान 8 जुलाई से

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) अपने संगठन को और मजबूत करने के लिए 8 जुलाई से उत्तर प्रदेश में अपने ‘यूपी जोड़ो अभियानÓ के तहत एक करोड़ सदस्यों को पार्टी में शामिल करने की योजना बना रही है। आप सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में केजरीवाल मॉडल के शासन में लोकप्रियता और विश्वास बढ़ रहा है। हम 8 जुलाई से 8 अगस्त तक ‘यूपी जोड़ोÓ अभियान के तहत सदस्यता अभियान शुरू कर रहे हैं और हम एक करोड़ सदस्यों को नामांकित करने की योजना बना रहे हैं। हम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 25,000 सदस्यों को नामांकित करेंगे और हमारे कार्यकर्ता हर गांव में शिविर आयोजित करेंगे। कोई सदस्यता शुल्क नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि सदस्यता अभियान के तहत पार्टी में शामिल होने के लिए यूपी के 403 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए अलग-अलग मिस्ड कॉल मोबाइल नंबर होंगे। पार्टी 25 जून से 28 जुलाई तक वॉल राइटिंग करेगी और इन राइट-अप पर मिस्ड कॉल मोबाइल नंबर प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रत्येक जोन के लिए अलग-अलग प्रभार होंगे और अभियान का संचालन प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह करेंगे।

यूपी की जनता को आप की नीतियां बताएंगे: नीलम

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की महिला विंग की अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा ‘यूपी जोड़ो अभियानÓ के तहत हम घर-घर जाएंगे। जनता को आप की नीतियां बताएंगे। अभियान को लेकर जगह-जगह बैठकें भी करेंगे। नीलम ने कहा कि पूरे यूपी में सदस्यता अभियान चलेगा और केजरीवाल मॉडल को हम उत्तर प्रदेश में लागू करेंगे। सदस्यता अभियान के दौरान हर नागरिक को जोड़ने का प्रयास रहेगा। आम आदमी पार्टी व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए निकली है, जिसको हम गांव-गांव इस अभियान के तहत जनता को जागृत करने का काम करेंगे। नीलम ने कहा पार्टी की सदस्यता कोई भी ले सकता है। दूसरा किसी दल का सदस्य अगर आना चाहे तो उसका भी स्वागत है बशर्ते छवि स्वच्छ हो, जिससे पार्टी को लाभ मिल सके। 

Related Articles

Back to top button