ये दो बैंक एक जुलाई से कर रहे हैं बदलाव
नई दिल्ली। 1 जुलाई से देश के दो बड़े बैंक अपने चार्ज में बदलाव करने जा रहे हैं। अगर आपका इन बैंकों में खाता है तो चार्ज में ये बदलाव आपकी जेब पर भारी पडऩे वाला है। ये दो बैंक हैं- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक। हम आपको बता रहे हैं कि 1 जुलाई को क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं।
एसबीआई में होंगे ये बदलाव
मूल बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाते के लिए नया सेवा शुल्क 1 जुलाई, 2021 से लागू होगा। एटीएम से नकद निकासी और चेक बुक के उपयोग के लिए नए शुल्क लागू होंगे। एसबीआई शाखा से या एटीएम से बीएसबीडी खाते में महीने में 4 बार (एटीएम और शाखा सहित) नकद निकासी की जा सकती है। इसके बाद अगर आप कैश निकालते हैं तो एसबीआई आपसे इसके लिए चार्ज करेगा। शाखा चैनल/एटीएम से प्रति नकद निकासी पर 15 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क लिया जाएगा। एसबीआई के एटीएम के अलावा दूसरे बैंकों के एटीएम से निकासी पर भी यही चार्ज लगेगा।
एसबीआई के बीएसबीडी खाताधारकों को एक वित्तीय वर्ष में पहले 10 चेक मुफ्त में मिलेंगे। इसके बाद 10 चेक वाली चेक बुक के लिए 40 रुपए प्लस जीएसटी, 25 चेक वाली चेक बुक के लिए 75 रुपए प्लस जीएसटी, 10 चेक वाली इमरजेंसी चेक बुक के लिए 50 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा। वरिष्ठ नागरिकों को चेकबुक पर नए सेवा शुल्क से छूट दी गई है।
यदि बीएसबीडी खाताधारक शाखा चैनल/एटीएम/सीडीएम के माध्यम से गैर-वित्तीय लेनदेन करते हैं, तो कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा। ये ट्रांजैक्शन एसबीआई के एटीएम या किसी अन्य बैंक के एटीएम से किए जा सकते हैं। बैंक शाखाओं और वैकल्पिक चैनलों के माध्यम से हस्तांतरण लेनदेन के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
एक्सिस बैंक में होंगे ये बदलाव
एसएमएस अलर्ट का शुल्क 1 जुलाई, 2021 से बढ़ जाएगा। वर्तमान में, चुनिंदा मूल्य वर्धित सेवा अलर्ट के लिए सदस्यता के आधार पर मूल्य वर्धित एसएमएस शुल्क 5 रुपये प्रति माह है। 1 जुलाई 2021 से ग्राहकों को एसएमएस अलर्ट के लिए 25 पैसे प्रति एसएमएस देने होंगे। एसएमएस अलर्ट शुल्क अधिकतम 25 रुपये प्रति माह होगा। यह शुल्क बैंक द्वारा भेजे गए प्रचार संदेशों और ओटीपी अलर्ट पर लागू नहीं होगा। बैंक के अनुसार – एनआरआई, ट्रस्ट और सरकारी खाते, रक्षा वेतन खाते, कर्मचारी खाते, छोटे और बुनियादी खाते, पेंशन खाते और चुनिंदा वेतन संबंध खाते बढ़े हुए एसएमएस अलर्ट शुल्क के दायरे से बाहर हो जाएंगे। .