रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर जाने वाली सडक़ पांच महीने में नहीं बन पाई तो कैसे बनेगी दूसरी

  • पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई थी सडक़
  • मंत्री आवास से भी सडक़ निर्माण की शिकायत तब भी सुनवार्ई नहीं हुई
  • नगर निगम सोया हुआ और लोग हो रहे हादसे का शिकार

सत्य प्रकाश
लखनऊ। गोमतीनगर में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का घर है। उनके घर मंत्रियों-विधायकों व उच्च लोगों का हर समय आना जाना है। और ये सब उसी सडक़ से आते है, जो खुदी पड़ी है। जर्जर अवस्था में है। रक्षामंत्री के घर जाने वाली सडक़ पाइप लाइन डालने के लिए आज से पांच महीने पहले खोदी गई थी, जो आज तक नहीं बनी। उसी स्थिति में खुदी हुई पड़ी है। बारिश के दिनों में गिट्ïिटयां बिखर गई है, इससे हर वक्त लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। बावजूद नगर निगम सोया हुआ है। सूत्रों का कहना है कि मंत्री आवास से भी सडक़ निर्माण के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन अधिकारियों ने अब तक सुध नहीं ली। खास बात यह है कि रक्षा मंत्री के घर के एक किमी के दायरे में गोमतीनगर और गोमतीनगर विस्तार की सडक़ों का भी यही हाल है। इस क्षेत्र के निवासी कहते हैं कि जब केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के घर के पास की सडक़ों का यह हाल है तो अन्य सडक़ों के मरम्मत की शिकायत कहां करें। नगर निगम तभी सुनता है जब तक कोई उच्चाधिकारी आयुक्त को फटकार न लगा दें।
दरअसल गोमतीनगर के विपुल खण्ड चार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का घर है। यहां होली से पहले सीवर लाइन पाइप डालने के लिए नगर निगम ने सडक़ खोदी थी। पांच महीने बाद भी सडक़ नहीं बनाई गईं। ऐसे में यहां गाडिय़ां घुसते ही हिचकोले खाने लगती हैं। इलाके का कोई मोहल्ला ऐसा नहीं है, जहां की सडक़ें सलामत बची हों। यहां की सडक़ों पर कहीं छोटे बड़े गड्ढे तो कहीं पूरी सडक़ उधड़ी पड़ी है। नागरिकों के मुताबिक कई साल पहले इस इलाके की सडक़ों की मरम्मत हुई थी। साल भर पहले सीवरेज पाइप लाइन के लिए सडक़ खोद दी गई लेकिन, आज तक सडक़ नहीं बनाई गईं, जिससे लोगों में आक्रोश है।

12वीं में उत्तीर्ण सीबीएसई स्टूडेंटï्स को सीएम योगी ने दी बधाई

  • सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीएसई स्टूडेंट्स को ट्वीट कर बधाई दी है। योगी ने ट्ïवीट के जरिए बोर्ड परीक्षा के आज घोषित परिणामों में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट 222.ष्ड्ढह्यद्ग.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ/, के साथ आईवीआर टेलीफोन नंबर और एप पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं। 400 स्टूडेंट्स के नतीजे जारी नहीं हो पाए हैं। इनके नतीजे सीबीएसई बाद में जारी करेगा। सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे। यानी इस बार रिजल्ट 5.38 प्रतिशत बेहतर रहा है। कुल रिजस्टर्ड 1203595 छात्रों में से 1192961 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1059080 पास हुए हैं। 12वीं में इस बार लड़कियों का पास फीसदी लडक़ों से 5.96 फीसदी ज्यादा है। त्रिवेंद्रम का पास फीसदी सबसे ज्यादा 97.67 फीसदी है। नोएडा रीजन का रिजल्ट 84.87 फीसदी, प्रयागराज का रिजल्ट 82.49 फीसदी, अजमेर का 87.60 फीसदी रहा। सबसे खराब रिजल्ट पटना रीजन (74.57) का रहा।

पीजीआई निदेशक धीमान को केजीएमयू का अतिरिक्त कार्यभार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। केजीएमयू के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी किसी नियमित कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पाई। इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो आरके धीमान को केजीएमयू के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभर सौंप दिया। केजीएमयू के प्रो एमएलबी भट्ट का कार्यकाल 14 अप्रैल 2020 में पूरा हो गया था। इसके बाद उन्हें तीन माह का कार्य विस्तार दिया गया था। इस अवधि में भी किसी कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पाई।

Related Articles

Back to top button