मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, भ्रष्टाचार कानून के तहत होगी जांच, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी  

भ्रष्टाचार मामले में  मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ गुरूवार (13 March) को बड़ी कार्रवाई हुई है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान भ्रष्टाचार मामले में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ गुरूवार (13 March) को बड़ी कार्रवाई हुई है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय को जांच की मंजूरी दी है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एलजी सचिवालय को चिट्ठी भेजी है और मामले में भ्रष्टाचार कानून के तहत जांच करने को कहा है।

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामलों की जांच के लिए अपनी अनुमति दे दी है। यह अनुमति भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दी गई है और इसकी जानकारी उपराज्यपाल (LG) सचिवालय को भेजी गई है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने पहले दिल्ली उपराज्यपाल कार्यालय के माध्यम से गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी थी, इस अनुरोध पर विचार करते हुए मंत्रालय ने अब जांच की अनुमति प्रदान कर दी है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  •  मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहते हुए आबकारी नीति मामले में पहले ही जेल में हैं।
  •  सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच का सामना कर रहे हैं।
  • अब गृह मंत्रालय की इस मंजूरी के बाद दोनों मामलों में जांच की प्रक्रिया तेज होने की संभावना है।
  • गृह मंत्रालय ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 17-ए के तहत जांच की मंजूरी दी।

 

https://www.youtube.com/watch?v=3e5MzVtGZVE

Related Articles

Back to top button