रामलला के दर्शन से आप करेगी चुनाव अभियान का आगाज

  •  हिन्दुत्व-राष्टï्रवाद से बीजेपी को देगी चुनौती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने उतरी आम आदमी पार्टी भले ही दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को आगे कर चल रही हो लेकिन, योगी आदित्यनाथ से दो-दो हाथ करने के लिए हिंदुत्व और राष्टï्रवाद को आम आदमी पार्टी अपना सबसे बड़ा सियासी हथियार बनाने की कवायद में है। आम आदमी पार्टी यूपी में चुनाव अभियान की शुरुआत बीजेपी के मजबूत दुर्ग माने जाने वाले अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ करेगी जबकि उसने तिरंगा यात्रा के जरिए राष्टï्रवाद को धार देने का प्लान भी बनाया है। 14 सितंबर को अयोध्या में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी तिरंगा यात्रा निकालेगी। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को अयोध्या में राममंदिर में रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजा अर्चना के बाद तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। अयोध्या के गुलाबबाड़ी मैदान से गांधीपार्क तक होने वाली तिरंगा यात्रा के जरिए आम आदमी पार्टी अपनी सियासी धमक दिखाएगी। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों को अभी से सक्रिय कर दिया गया है। तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए हजारों कार्यकर्ताओ को प्रदेश अलग-अलग जिलों से बसों के जरिए अयोध्या लाने की भी तैयारी पार्टी ने की है। इस यात्रा के जरिए आप की राष्टï्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी को चुनौती देने की रणनीति है।

यूपी में दिल्ली मॉडल पेश करेगी आप

आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव में जारी अपने घोषणापत्र का फार्मूला यूपी में आजमाने की तैयारी में है। इसके लिए आप पार्टी यूपी के मतदाताओं को बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार नहीं तो बेरोजगारी भत्ता और महिला सुरक्षा का नारा देगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह कहते है कि हमारी प्राथमिकताएं और नीतियां दोनों इसी तरह की हैं जिसमें जनता का कल्याण और उसका हित केन्द्र बिंदु में है।

Related Articles

Back to top button