राम मंदिर के साथ हो रहा अयोध्या का भी नवनिर्माण : केशव मौर्य

  •  दो महीने में भगवान राम के वनगमन मार्ग का निर्माण शुरू

लखनऊ। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में जारी कार्यों की समीक्षा बैठक की है, उसके बाद से उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के दौरे बढ़ा दिए हैं। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ अयोध्या का भी निर्माण हो रहा है। इसी सिलसिले में अब वहां पर कारसेवकों के नाम पर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। डिप्टी सीएम मौर्या ने कहा कि दो महीने में भगवान राम के वनगमन मार्ग का निर्माण शुरू हो जाएगा। पवित्र ग्रंथ श्री रामचरित मानस (रामायण) के संदर्भों को ध्यान में रखते हुए उस मार्ग को धार्मिक महत्व की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। वहीं अयोध्या से चित्रकूट तक का हिस्सा विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। वहीं यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बीएसपी के ब्राह्मण सम्मेलन पर डिप्टी सीएम ने कहा यह सब करने से बहुजन समाज पार्टी को कुछ फायदा नहीं मिलेगा। क्योंकि सूबे की सत्ता में एक बार फिर बीजेपी की ही सरकार बनेगी। वहीं उन्नाव में निषाद समाज से जुड़े दिवंगत नेता की जयंती के मौके पर मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम के जरिए अखिलेश यादव के ओबीसी और निषाद वोट बैंक के दांव पर उन्होंने कहा, पिछड़ी जातियों की चर्चा करने से पहले अखिलेश यादव ये बताएं कि उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल में ओबीसी समुदाय के लिए क्या किया था? यह सब अखिलेश का चुनावी नाटक है।

भारत की धरती पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बर्दाश्त नहीं

आगरा में सपा कार्यकर्ताओं के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा भारत की धरती पर यह नारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विपक्षी दलों सपा, बसपा और कांग्रेस से सवाल भी पूछते हैं कि, आखिर वह चुप क्यों हैं। जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से कहा गया कि ऐसा नारा लगाने वाले बाहरी लोग थे। उनका समाजवादी पार्टी से कोई भी नाता नहीं है। भाजपा का काम है विपक्ष ही नहीं जनता को भी गुमराह करना। वहीं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के मामले में पांचों आरोपियों को जमानत मिल गई है। आगरा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का वॉयस सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button