विरोधी वोट के लिए लगा रहे हैं अयोध्या के चक्कर : बृजेश पाठक

लखनऊ। यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पहले श्रीराम का दर्शन और अयोध्या आने से परहेज करते थे आज अयोध्या का चक्कर लगा रहे हैं। आम आदमी पार्टी की अयोध्या में तिरंगा यात्रा को लेकर मंत्री बृजेश पाठक ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब से राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ है, तब से जो लोग राम का दर्शन करने और अयोध्या आने से कतराते थे वो आज वोट के लिए अयोध्या आ रहे हैं। बृजेश पाठक ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि लोग कुछ भी भूले होंगे। राम सबके हैं, ये सही है लेकिन प्रभु श्री राम जी और हनुमान जी अच्छी तरह से जानते हैं कि राम भक्तों पर किन लोगों ने गोलियां चलवाई थीं। बृजेश पाठक अयोध्या की रामलीला स्थल का भूमि पूजन करने आए थे। वहीं, आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा को लेकर लगातार विरोध का स्वर मुखर करने वाले हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि ये लोग हिंदू जनमानस को भड़का कर केवल वोट हथियाना चाहते हैं, लिहाजा इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

यूपी में चुस्त-दुरुस्त है कानून व्यवस्था

कानून मंत्री ने कहा आम आदमी पार्टी के लोग अपनी चिंता करें, जिस ढंग से दिल्ली में लोगों पर अत्याचार, अनाचार हो रहा है एफआईआर तक नहीं लिखी जाती। जबकि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है। बृजेश पाठक ने कहा भारतीय जनता पार्टी 5 वर्ष तक सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जनता के दुख दर्द में हाजिर हुई। विभिन्न दल आज चुनाव है तो निकल पड़े हैं। उन्होंने कहा 2022 में भारतीय जनता पार्टी दोबारा 350 सीटों से अधिक सीट जीतेगी और ये सारे दल नजर नहीं आएंगे।

Related Articles

Back to top button