वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से पूछताछ को ट्विटर राजी, पुलिस नहीं संतुष्ट, फिर भेजेगी नोटिस
नई दिल्ली। यूपी के गाजियाबाद जिले में मुस्लिम बुजुर्ग के साथ हुई हिंसा का मामले में ट्विटर की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। वायरल वीडियो के मामले में ट्विटर ने पुलिस से कहा कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ के लिए उपलब्ध होने को तैयार हैं। लेकिन ट्विटर के अधिकारियों के जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं है और उसका कहना है कि वह फिर ने नोटिस भेजेगी। बता दें कि इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर समेत 9 लोगों के खिलाफ अलग एफआईआर दर्ज की थी। गाजियाबाद पुलिस ने मुस्लिम बुजुर्ग के साथ हिंसा के मामले में सांप्रदायिक अशांति फैलााने के लिए ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को कानूनी नोटिस भेजा था। यह नोटिस भारत के ट्विटर प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी को भेजा गया था जिसमें उन्हें उसके मिलने के एक सपताह के अंदर बयान दर्ज कराने के लिए लोनी थाने बुलाया गया था।