वैक्सीनेशन में बौधियां कला से सीख लें ग्रामीण : सांसद

  • गांव में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर सांसद टेनी ने किया बौधियां कला के प्रधान का सम्मान

लखनऊ। लखीमपुर जिले में खीरी सांसद अजय मिश्रा टेनी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक कलेक्टेट सभागार में आहूत हुई, जिसमें सांसद के साथ जिला मजिस्टेट खीरी, पुलिस अधीक्षक खीरी, मुख्य विकास अधिकारी खीरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी, अपर जिला मजिस्टेट खीरी तथा अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य तहसील एवं ब्लॉकों से आए अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस बैठक में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत बौधियां कलां के प्रधान सैयद मकसूद अली गुड्ïडू के द्वारा अपनी ग्राम सभा में शत प्रतिशत पात्र जनता का वैक्सीनेशन कराए जाने के सफल प्रयास की सराहना सांसद एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने की एवं उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सांसद टेनी ने कहा वैक्सीनेशन में बौधियां कला से दूसरे गांव के लोगों को सीख लेना चाहिए। इस मौके पर सैयद मकसूद अली ने बताया कि उनके द्वारा प्रधान पद की शपथ लेने के पूर्व ही पहल करते हुए लगभग 600 ग्रामवासियों का वैक्सीनेशन हेतु पंजीकरण कराया था एवं एक टीम के रूप में कार्य करते हुए उनके बड़े भाई समाजसेवी एवं अधिवक्ता मोहम्मद हैदर रिजवी के द्वारा भी इस संबंध में नियमित रूप से मार्गदर्शन कर मिशन अप्रोच के तहत इस कार्य को सुनिश्चित किया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अपने इस ग्राम को प्रदेश एवं देश के उत्कृष्टतम ग्रामों के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है जिसको सरकार के सहयोग से पूर्ण कराने में सफल सार्थक प्रयास किए जाएंगे। इसी क्रम में आगामी जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से ग्राम में वृहद वृक्षारोपण कार्य कराया जाएगा, जिससे ग्राम में पर्यावरणीय सुरक्षा सुनिश्चित कर वृक्षों से ग्राम को आच्छादित किया जाएगा। अधिवक्ता मोहम्मद हैदर रिजवी ने बताया कि ग्राम सभा बौधियां कला के निवासियों में इस सम्मान की प्राप्ति से अत्यंत प्रसन्नता है। ग्रामवासी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस सम्मान का जश्न मना रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button