संजय निषाद को देवरिया में दिखाया काला झंडा, भीड ने युवक की पिटाई की
गोरखपुर। निषाद पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद को कल देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में रामलक्षन चौराहा के समीप एक युवक ने काला झंडा दिखाने के साथ विरोध में नारे लगाने लगा। इससे बौखलाए समर्थकों ने विरोध कर रहे युवक महेंद्र निषाद को पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। उसे सड़क पर घसीटते हुए ले जाने व कपड़े फाड़ने का वीडियो वायरल हुआ है। राष्टï्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद बर्दगोनिया गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वह रामलक्षन चौराहा पर पहुंचे थे। बड़ी संख्या में पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता फूल मालाओं से उनका स्वागत करने लगे। इसी बीच कार्यकर्ताओं के बीच में कृतपुरा गांव का रहने वाला युवक महेंद्र निषाद निवासी काला झंडा दिखाने लगा। महेंद्र को काला झंडा दिखाते दखे स्वागत में जुटे कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसे घसीटते हुए सड़क किनारे ले गए। इस दौरान मौजूद पुलिस वालों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उग्र कार्यकर्ताओं ने उसे दोबारा पकड़कर जमकर पीटा। युवक की पिटाई के दौरान राष्टï्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। इसको लेकर इलाके में चर्चा का माहौल रहा। महेंद्र का कहना है कि निषाद जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में लाया जाए। इस काम को संजय निषाद को करना चाहिए। इसको लेकर विरोध कर रहा था। विरोध करते समय मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को दबोच लिया। उसके बाद पकड़कर थाने ले गए। करीब एक घंटे बाद उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।