सीएम केजरीवाल ने सुझाया पेट्रोल और डीजल बचाने का नुस्खा

नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए नया फॉर्मूला लेकर आई है। सीएम केरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लाल बत्ती पर वाहन को बंद कर देना चाहिए, जिससे ईंधन की भी बचत होगी और प्रदूषण भी कम होगा. उन्होंने लोगों से प्रदूषण के खिलाफ जंग में योगदान देने को भी कहा। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इस समय भीषण प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। जबकि सर्दियों में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। दिल्ली में कोहरे और धुएं से पैदा होने वाले स्मॉग से लोगों का दम घुटता है, जिससे कई तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं. हालांकि, ज्यादातर मामलों में दिल्ली सरकार हरियाणा और पंजाब में किसानों द्वारा पराली जलाने को जिम्मेदार ठहराती है।
आप नेता गोपाल राय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि चौराहे पर मुख्यमंत्री जी की जनता से अपील के पर्चे बांटे गए। जिसमें चालकों से अपील की गई थी कि रेड लाइन चालू होने पर वाहन बंद कर दें, सप्ताह में एक ट्रिप कम करें और अपने फोन में ग्रीन दिल्ली एप डाउनलोड करें। दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान अगले 18 नवंबर तक चलेगा। लाल बत्ती पर अपना वाहन बंद करें और पर्यावरण को बेहतर बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।

Related Articles

Back to top button