हर तरफ दर्द का मंजर है जिधर जाते हैं

सड़कों से अस्पतालों तक गूंज रहीं चीखें

मरहम लगाने के लिए न सरकार दिख रही न अफसर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। वैश्विक कोरोना महामारी ने राजधानीवासियों को कभी न भूलने वाला दर्द दिया है। हर तरफ दर्द का मंजर दिखाई पड़ता है। सड़कों, अस्पतालों और श्मशान घाटों में लोगों की चीखें गूंज रही हैं। कोई अपनों के खोने के गम में डूबा है, कोई अपनों को बचाने की जद्दोजहद कर रहा है। कोई कोरोना के खौफ से दूसरे प्रांतों में अपनी रोजी-रोटी छोड़कर अपने परिवार समेत गांव पहुंच जाना चाहता है। उनको आस है कि जिंदा रहे तो फिर कमा-खा लेंगे। हैरानी यह कि इस दर्द पर मरहम लगाने के लिए न सरकार दिख रही है न अफसर।

 

लखनऊ आई ऑक्सीजन एक्सप्रेस

लखनऊ। कोरोना संक्रमण झेल रही जिंदगियों को बचाने के लिए ऑक्सीजन एसक्प्रेस आज सुबह दो टैंकर लेकर बोकारो से लखनऊ पहुंची। दोनों टैंकर लखनऊ में उतारे गए। टैंकर आने पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के अलावा रेलवे, जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आज तीन टैंकर बोकारो के लिए और भेजे जा रहे हैं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। बोकारो गैस प्लांट से ऑक्सीजन लाने की प्रक्रिया चलती रहेगी। सभी अस्पतालों का खाका तैयार करके उन्हें आक्सीजन की सप्लाई दे दी जाएगी। 

Related Articles

Back to top button